IPL 2024: शिखर धवन की चोट पर बड़ा अपडेट, आखिर कब होगी पंजाब के कप्तान की वापसी
IPL 2024 Shikhar Dhawan Injury: आईपीएल 2024 में आज 33वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुल्लांपुर स्टेडियम पर खेला जाएगा। दोनों टीमें अपनी-अपनी तीसरी जीत की तलाश में है। अभी तक इन दोनों टीमों ने 6-6 मुकाबले खेले हैं जिसमें से इन दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं। यहां से एक गलती इन दोनों टीमों को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर सकती है। वहीं इस मैच से पहले पंजाब किंग्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन इस मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।
कब होगी धवन की वापसी
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन इंजरी के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी शिखर नहीं खेल पाए थे। जिसके चलते मैच में सैम करन को कप्तानी करते हुए देखा गया था। अब धवन की इंजरी को लेकर टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी का बयान सामने आया है।
Sanjay Bangar confirms Shikhar Dhawan will miss the next 2-3 games for Punjab Kings due to his injury.#IPL2024 #ShikharDhawan pic.twitter.com/E7MDehnuFd
— Satish Mishra 🇮🇳 (@SATISHMISH78) April 14, 2024
सुनील जोशी ने बताया कि धवन रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है। शिखर अभी आगे कुछ और मैचों से बाहर रह सकते हैं। धवन की गैरमौजूदगी में सैम करन ही टीम की कप्तानी करेंगे। सैम टीम का अच्छा नेतृत्व कर रहे हैं टीम को उन पर काफी भरोसा भी है। बता दें, शिखर धवन इस सीजन अच्छी लय में दिखाई दिए हैं। धवन टीम को तेज शुरुआत दे रहे हैं अभी तक धवन के बल्ले से इस सीजन 152 रन निकले हैं। अब टीम को धवन की वापसी का इंतजार है।
Act fast, or you’ll be left scrambling like a fielder chasing a boundary ball! 🤨
With just 🔟% of tickets left, secure your spot and be part of the electrifying atmosphere #SherSquad. 🎟️#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi #TATAIPL2024 #PBKSvMI pic.twitter.com/kKx81pfBfv
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 17, 2024
पंजाब पर मंडराया प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा
इस सीजन पंजाब किंग्स की टीम ने अभी तक 6 मैच खेले हैं। जिसमें से शिखर धवन की टीम को 2 मैचों में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। प्वाइंट्स टेबल में पंजाब की टीम आठवें नंबर पर मौजूद है। यहां से पंजाब के लिए हर मैच काफी अहम है अगर टीम एक या दो मैच हार जाती है तो उस पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। टीम का टॉप ऑर्डर पंजाब के लिए फ्लॉप साबित हो रहा है, जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: दिल्ली की जीत ने इन टीमों की बढ़ाई टेंशन, प्लेऑफ से बाहर होने का मंडराया खतरा
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ‘गुस्सा नहीं-गुस्सा नहीं’ ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव को किया ऐसे शांत; स्टंप माइक में कैद हुई आवाज
The post IPL 2024: शिखर धवन की चोट पर बड़ा अपडेट, आखिर कब होगी पंजाब के कप्तान की वापसी appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment