Header Ads

T20 World Cup 2024: 10 भारतीय खिलाड़ी हैं चोटिल, रोहित शर्मा के लिए आसान नहीं होगी जीत

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 1 जून से होगी। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआज 5 जून से करेगी। विश्व कप के लिए अब तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। विश्व कप के लिए स्क्वॉड घोषित करने के आखिरी तारीख 1 मई है। ऐसे में IPL 2024 के दौरान ही भारतीय टीम चुन ली जाएगी। सिलेक्टर्स IPL 2024 के दौरान खिलाड़ियों पर नजर रखे हुए हैं। हालांकि, चोट ने सिलेक्टर्स और कप्तान रोहित शर्मा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

चोट से जूझ रहे ये खिलाड़ी

भारतीय टीम में अभी 10 खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं। ऐसे में सिलेक्टर्स को इन खिलाड़ियों के अलावा विश्व कप के लिए भारतीय टीम चुननी होगी। वनडे विश्व कप 2023 में शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद शमी चोट के कारण IPL 2024 नहीं खेल रहे हैं। वह टी20 विश्व कप से भी बाहर हो सकते हैं। हाल ही में उनकी सर्जरी हुई थी, अब वह वापसी के लिए तैयारियों में जुट गए हैं।

मयंक यादव ने की थी शानदार गेंदबाजी

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी चोटिल हैं। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन, मयंक यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैन, संदीप शर्मा और शिवम मावी भी चोट से जूझ रहे हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स के उपकप्तान नीतिश राणा और चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज भी चोट का सामना कर रहे हैं। विश्व कप के लिए सिलेक्टर्स ने युवाओं के बजाए अनुभव को तरजीह देने का फैसला लिया है। ऐसे में कोर टीम के साथ ज्यादा छेड़छाड़ नहीं देखने को मिल सकती है। हालांकि, इनमें से कुछ खिलाड़ियों की चोट मामूली है, ऐसे में वह जल्द ही ठीक हो सकते हैं।

ये भारतीय खिलाड़ी हैं चोटिल

मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, नीतीश राणा, संदीप शर्मा, दीपक चाहर, मयंक यादव, शिवम मावी, नवदीप सैनी।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: नए चेहरों के बजाए अनुभव को तरजीह देंगे सिलेक्टर, देखें विश्व कप का संभावित स्क्वॉड

ये भी पढ़ें: IPL 2024: रिंकू सिंह की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, खिलाड़ी ने खुद बताया कब करेंगे वापसी

The post T20 World Cup 2024: 10 भारतीय खिलाड़ी हैं चोटिल, रोहित शर्मा के लिए आसान नहीं होगी जीत appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.