T20 World Cup 2024: दिनेश कार्तिक ठोक रहे विश्व कप की दावेदारी, टूर्नामेंट में शर्मनाक हैं आंकड़े
T20 World Cup 2024: IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन भले ही निराशाजनक रहा हो, पर कुछ खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। मौजूदा सीजन में RCB ने अब तक 7 मैच खेले हैं और 1 ही मैच जीता है। 2 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है। RCB के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस सीजन शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। वह अपनी टीम के लिए फिनिशर का रोल प्ले कर रहे हैं। उन्होंने 6 पारियों में अब तक 226 रन बनाए हैं। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे हैं कि आगामी टी20 विश्व कप 2024 के लिए कार्तिक को भारतीय स्क्वॉड में जगह मिल सकती है।
टी20 विश्व कप में कार्तिक का प्रदर्शन
टी20 विश्व कप में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा है। वह टूर्नामेंट के 3 सीजन खेले हैं और 100 रन तक नहीं बना पाए हैं। कार्तिक ने टी20 विश्व कप में अब तक 10 मैच खेले हैं और 8.87 की औसत से सिर्फ 71 रन बनाए हैं। कार्तिक ने सबसे पहले टी20 विश्व कप 2007 में 4 मुकाबले खेले थे और 9.33 की औसत से 28 रन बनाए थे। इसके बाद वह टी20 विश्व कप 2010 में खेलते हुए नजर आए थे। इस टूर्नामेंट में उन्हें 2 मुकाबले खेलने का मौका मिला था और 14.50 की औसत से 29 रन बनाए थे।
“ಜೈ ಶ್ರೀ ರಾಮ್!”
ಎಲ್ಲರಿಗೂ ಶ್ರೀ ರಾಮ ನವಮಿಯ ಶುಭ ಹಾರೈಕೆಗಳು. 😊🙏
May the divine blessings of the Lord bring joy, good health and prosperity to your lives. Happy Rama Navami! 🙌#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #RamNavami2024 pic.twitter.com/6pIIEqO2Hy
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 17, 2024
पिछले टी20 विश्व कप में बनाए थे 14 रन
IPL 2022 में दिनेश कार्तिक ने उम्दा बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 16 मुकाबलों में 55 की औसत से 183.33 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे। इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह मिली थी। हालांकि, पिछले टी20 विश्व कप में कार्तिक फिर फेल हुए थे। उन्होंने 4 मुकाबलों में 4.66 की खराब औसत से सिर्फ 14 रन बनाए थे। आंकड़ों से साफ है कि टी20 विश्व कप में कार्तिक का बल्ला कभी नहीं चला है।
टी20 विश्व कप में कार्तिक का प्रदर्शन
टी20 विश्व कप 2007: 4 मैच, 28 रन
टी20 विश्व कप 2010: 2 मैच, 29 रन
टी20 विश्व कप 2022: 4 मैच, 14 रन
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: नए चेहरों के बजाए अनुभव को तरजीह देंगे सिलेक्टर, देखें विश्व कप का संभावित स्क्वॉड
ये भी पढ़ें: IPL 2024: ‘अगर ये शतक विराट कोहली ने बनाया होता…’, बटलर के शतक पर हरभजन सिंह ने कही बड़ी बात
The post T20 World Cup 2024: दिनेश कार्तिक ठोक रहे विश्व कप की दावेदारी, टूर्नामेंट में शर्मनाक हैं आंकड़े appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment