Header Ads

रोनाल्डो के साथी रहे फुटबॉलर ने एडल्ट एप पर शुरू किया अकाउंट, बने पहले फुटबॉलर

Douglas Costa Onlyfans: ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर डगलस कोस्टा ने एडल्ट कंटेंट पेश करने वाली वेबसाइट ‘ओनलीफैंस’ पर अपना अकाउंट ओपन किया है। कोस्टा की उम्र 33 साल है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ए-लीग क्लब सिडनी एफसी में शामिल होने के कुछ ही दिनों बाद इस वेबसाइट से जुड़ने का फैसला लिया है। कोस्टा रोनाल्डो के साथी रहे हैं। वह बेयर्न म्यूनिख और जुवेंटस जैसे यूरोपीय दिग्गजों के साथ लगातार जीत हासिल कर चुके हैं। फुटबॉल का ये स्टार खिलाड़ी करीब दो सेशन तक पुर्तगाली स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो का साथी रहा। कोस्टा ओनलीफैंस पर अकाउंट ओपन करने वाले पहले जाने-माने फुटबॉलर बन गए हैं।

फैंस के लिए स्पेशल कंटेंट 

ऑस्ट्रेलिया के द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट में कोस्टा के हवाले से कहा गया है कि ओनलीफैंस क्रिएटर के रूप में मैं अपने फैंस के लिए स्पेशल कंटेंट बनाऊंगा। कोस्टा ने कहा है कि ऐसा कंटेंट वे किसी अन्य सोशल मीडिया पर नहीं देख पाएंगे। उन्होंने आगे कहा- “मैंने ओनलीफैंस में शामिल होने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि मुझे कंपनी की विश्वसनीयता पर पूरा विश्वास है।”

रोनाल्डो तोड़ चुके हैं रिकॉर्ड 

आपको बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही में यूट्यूब अकाउंट ओपन किया था। वह तीन दिनों में 50 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। अब उनके साथी रहे कोस्टा ओनलीमायफैंस पर किस्मत आजमा रहे हैं। रोनाल्डो को यूट्यूब पर जूड बेलिंगहैम जैसे फुटबॉल स्टार भी फॉलो करते हैं।बता दें कि कोस्टा अपने समय में एक शानदार खिलाड़ी थे। उन्होंने ब्राजील के लिए 31 इंटरनेशनल मैचों में प्रतिनिधित्व किया है। वह अपने देश की 2018 फीफा विश्व कप टीम का हिस्सा थे।

The post रोनाल्डो के साथी रहे फुटबॉलर ने एडल्ट एप पर शुरू किया अकाउंट, बने पहले फुटबॉलर appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.