Header Ads

Paris Paralympics 2024 Day 9: पैरालंपिक एथलेटिक्स में आ सकता है गोल्ड, देखें पूरा शेड्यूल

Paris Paralympics 2024 Day 9: पेरिस पैरालंपिक 2024 का आज 9वां दिन है। एक बार फिर से भारतीय खिलाड़ी अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार है। 9वें दिन भारत की झोली में गोल्ड मेडल आने की उम्मीद है। पैरा एथलेटिक्स में खिलाड़ी भारत गोल्ड दिला सकते हैं। आज भारत अपने अभियान की शुरुआत पैरा कैनो से करने वाला है। बीते दिन पेरिस पैरालंपिक में भारत के प्रदर्शन की बात करे तो कपिल परमार ने भारत को 25वां पदक दिलाया था। पुरुषों के-60 किग्रा जे1 वर्ग में कपिल परमार ने भारत के लिए ये ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

भारत के पास कुल 25 पदक हो गए हैं। जिसमें 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। फिलहाल भारत पदक तालिका में 16वें स्थान पर है। आज 9वें दिन भारतीय खिलाड़ी पदकों की संख्या में इजाफा करना चाहेंगे।

9वें दिन पेरिस पैरालंपिक में भारत का शेड्यूल

पैरा कैनो

यश कुमार पुरुष कयाक सिंगल 200 मीटर – KL1 हीट्स (दोपहर 1:30 बजे)

प्राची यादव महिलाओं की वी’ए सिंगल 200 मीटर – वीएल2 हीट 1 (दोपहर 1:50 बजे)

पूजा ओझा महिलाओं की कयाक सिंगल 200 मीटर – केएल1 हीट 2 (दोपहर 2:55 बजे)

ये भी पढ़ें:- पेर‍िस ओलंप‍िक एथलीट को ब्‍वॉयफ्रेंड ने पेट्रोल डालकर जला डाला, तड़पकर हुई मौत, वजह बस इतनी सी

पैरा एथलेटिक्स

सिमरन महिलाओं की 200 मीटर – टी12 राउंड 1 – हीट 5 (दोपहर 1:38 बजे)

दीपेश कुमार पुरुषों की जेवलिन थ्रो – एफ54 फाइनल (दोपहर 2:07 बजे)

प्रवीण कुमार पुरुषों की ऊंची कूद – टी64 फाइनल (दोपहर 3:21 बजे)

पैरा पावरलिफ्टिंग

कस्तूरी राजमणि महिलाओं की 67 किग्रा तक फाइनल (रात 8:30 बजे)

सोमन राणा, होकाटो होटोझे सेमा पुरुष शॉट पुट – F57 फाइनल में (रात 10:34 बजे)

दिलीप महादु गावित पुरुषों की 400 मीटर – टी47 राउंड 1 – हीट 1 (दोपहर 2:50 बजे)

ये भी पढ़ें:- जीती तो गरीब हो जाएगी ये टेन‍िस स्‍टार! अगर US Open के फाइनल में पहुंची तो लगेगा 4.4 करोड़ का चूना!

The post Paris Paralympics 2024 Day 9: पैरालंपिक एथलेटिक्स में आ सकता है गोल्ड, देखें पूरा शेड्यूल appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.