ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में फिल साल्ट बने इंग्लैंड के कप्तान, चोट की वजह से बटलर हुए बाहर
ENG vs AUS: इंग्लैंड को आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेलनी हैं। इस टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। चोट की वजह से इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर इस सीरीज से बाहर हो गए है। दाएं पैर की पिंडली में चोट की वजह से बटलर टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर टीम में सरे के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 11 सितंबर साउथेम्प्टन में खेला जाएगा।
इस विस्फोटक बल्लेबाज को मिली कप्तानी
बटलर की गैरमौजूदगी में फिल साल्ट को टीम का कप्तान बनाया गया है। वो द हंड्रेड में इस सीजन में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की कप्तानी कर चुके हैं। वो इस बार टी20 टीम की कमान संभालेंगे। इस चोट की वजह से इस महीने के अंत में होने वाले वनडे सीरीज में भी बटलर का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।
🚨JUST IN: Jos Buttler has been ruled out of the Australia T20I series starting September 11 due to a calf injury🤕
Phil Salt will lead England in his place#englandcricket #josbuttler #captain pic.twitter.com/0eLmTCDPtk
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 5, 2024
T20 सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी जाएगी। वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बटलर के कवर के रूप में बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स को शामिल किया गया है। 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:- ईशान किशन को लेकर BCCI का बड़ा बयान, आखिर क्यों दलीप ट्रॉफी के पहले दौर से बाहर हुआ खिलाड़ी?
T20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
फिल साल्ट (कप्तान) जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्राइडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, सैम करन, जोश हल, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, रीस टॉपली, जॉन टर्नर।
England skipper Jos Buttler has been ruled out of the three-match T20I series against Australia due to a right calf injury.
Phil Salt will lead the English side in the absence of their regular captain.#ENGvAUS | #JosButtler pic.twitter.com/2XGq2gHqS5
— OneCricket (@OneCricketApp) September 5, 2024
वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, जोश हल, विल जैक्स, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, रीस टॉपली, जॉन टर्नर।
ये भी पढ़ें:- 10 ओवर में 10 रन पर ढेर हुई पूरी टीम, 5 बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता; तीसरी बार हुआ इस टीम का ये हाल
ENG vs AUS T20 सीरीज का शेड्यूल
मैच | दिन | ग्राउंड |
पहला टी20: इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया | 11 सितंबर 2024 | यूटिलिटा बाउल (शाम 6:30 बजे) |
दूसरा टी20: इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया | 13 सितंबर 2024 | सोफिया गार्डन (शाम 6:30 बजे) |
तीसरा टी20: इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया | 15 सितंबर 2024 | एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड (दोपहर 2:30 बजे) |
ENG vs AUS वनडे सीरीज का शेड्यूल
मैच | दिन | ग्राउंड/समय |
पहला वनडे, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया | गुरुवार 19 सितंबर 2024 | ट्रेंट ब्रिज, (दोपहर 12:30 बजे) |
दूसरा वनडे,इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया | शनिवार 21 सितंबर 2024 | हेडिंग्ले (सुबह 11:00 बजे शुरू) |
तीसरा वनडे,इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया | मंगलवार 24 सितंबर 2024 | सीट यूनिक रिवरसाइड (दोपहर 12:30 बजे) |
चौथा वनडे,इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया | शुक्रवार 27 सितंबर 2024 | लॉर्ड्स (दोपहर 12:30 बजे) |
पांचवां वनडे, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया | रविवार 29 सितंबर 2024 | सीट यूनिक स्टेडियम (सुबह 11:00 बजे) |
The post ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में फिल साल्ट बने इंग्लैंड के कप्तान, चोट की वजह से बटलर हुए बाहर appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment