Header Ads

Paris Paralympics के 7वें दिन आज 8 मेडल जीत सकता है भारत, देखें शेड्यूल

Paris Paralympics 2024 Day 8 Schedule: पेरिस पैरालंपिक में भारतीय एथलीट्स कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। टूर्नामेंट के 6 दिन पूरे हो जाने के बाद भारत के खाते में कुल 20 मेडल आ चुके हैं। ये भारत का किसी भी पैरालंपिक में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले भारत ने सर्वाधिक 19 मेडल टोक्यो पैरालंपिक में जीते थे। इस बार भारत ने टोक्यो पैरालंपिक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और 20 से अधिक पदक जीतने की ओर कदम आगे बढ़ा रहा है।


टूर्नामेंट का आज 7वां दिन है। इस दिन भारत के खाते में 8 मेडल आ सकते हैं। आज भारतीय एथलीट्स साइकिलिंग, निशानेबाजी, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, पॉवरलिफ्टिंग और तीरंदाजी की स्पर्धा में अपनी चुनौती पेश करेंगे। इसमें अरशद शेख, ज्योति गडेरिया, मोहम्मद यासर, रोहित कुमार, सचिन सरजेराव, अमीषा रावत, धर्मबीर, प्रणव सूरमा, अमित कुमार सरोहा, परमजीत कुमार और सकीना खातून पदक दौर में अपना दमखम दिखाने को उतरेंगे।


ये भी पढ़ें:- Paris Paralympics में भारत ने रचा नया इतिहास, खिलाड़ियों ने लगाई मेडल की झड़ी


पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत का सातवें दिन (4 सितंबर) का पूरा शेड्यूल








खेल 

इवेंट 

समय 

खिलाड़ी 





साइकिलिंग

पुरुषों की सी2 व्यक्तिगत रोड टाइम ट्रायल (पदक दौर)

सुबह 11.57 बजे

अरशद शेख







महिला सी1-3 व्यक्तिगत रोड टाइम ट्रायल (पदक दौर)

दोपहर 12.32 बजे

ज्योति गडेरिया





निशानेबाजी

मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 (क्वालीफिकेशन)

दोपहर 1.00 बजे

निहाल सिंह और रुद्रांश खंडेलवाल





एथलेटिक्स

पुरुषों की गोला फेंक एफ46 (पदक दौर)

दोपहर 1.35 बजे

मोहम्मद यासर, रोहित कुमार और सचिन सरजेराव







महिला गोला फेंक एफ46 (पदक दौर)

शाम 3.17 बजे

अमीषा रावत







पुरुष क्लब थ्रो एफ51 (पदक दौर)

रात 10.50 बजे

धर्मबीर, प्रणव सूरमा और अमित कुमार सरोहा







महिला 100 मीटर टी12 (हीट)

रात 11.03 बजे

सिमरन





टेबल टेनिस

महिला एकल वर्ग चार (क्वार्टर फाइनल)

दोपहर 2.15 बजे

भाविना पटेल





पावरलिफ्टिंग

पुरुष 49 किग्रा (पदक दौर)

शाम 3.30 बजे

परमजीत कुमार







महिला 45 किग्रा (पदक दौर)

रात 8.30 बजे

सकीना खातून





तीरंदाजी

पुरुष रिकर्व (प्री-क्वार्टर फाइनल)

शाम 5.49 बजे

हरविंदर सिंह









 


ये भी पढ़ें:- क्रिकेट का काला इतिहास: मैच के दौरान मैदान पर गई 17 क्रिकेटरों की जान, एक भारतीय भी शामिल


ये भी पढ़ें:- दलीप ट्रॉफी 2024 के बाद 3 खिलाड़ियों की हो सकती है टेस्ट टीम में एंट्री, सेलेक्टर्स की रहेंगी नजरें


The post Paris Paralympics के 7वें दिन आज 8 मेडल जीत सकता है भारत, देखें शेड्यूल appeared first on News24 Hindi.


http://dlvr.it/TCnp9g

No comments

Powered by Blogger.