Header Ads

IND vs AUS: रोहित बिग्रेड के होश उड़ा सकते हैं ये 3 ऑस्ट्रेलियाई, एडिलेड में आसान नहीं भारत की राह

IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट मैच हराकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में 6 दिसंबर को खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की निगाह लगातार दूसरे मैच जीतने पर है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कोशिश भी इस मैच में जीत हासिल करके सीरीज में वापसी करने पर है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में मैच विनर खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया को इन 3 खिलाड़ियों से बचकर रहने की जरूरत है। ये खिलाड़ी एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।

मिचेल स्टार्क

एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में स्टार्क भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा होने वाले हैं। उन्होंने 12 पिंक-बॉल टेस्ट खेले हैं और 18.71 की शानदार औसत से 66 विकेट लिए हैं। उन्होंने तीन बार पांच विकेट भी लिए हैं। लाइट्स में पिंक बॉल ज्यादा स्विंग करती है। ऐसे में स्टार्क इसका फ़ायदा उठा सकते हैं। स्टार्क इस समय अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने शेफ़ील्ड गेम में एक पारी में छह विकेट भी चटकाए थे।

मैच पारी विकेट गेंदबाजी औसत स्ट्राइक रेट
12 23 66 18.71 36.5

पैट कमिंस

पिंक बॉल टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिल सकता है। ऐसे में कमिंस भी टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। कमिंस अपनी लाइन लेंथ और स्विंग के लिए जाने जाते हैं। डे-नाइट टेस्ट में उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है। उन्होंने सात टेस्ट में 34 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 18.35 का है। उन्होंने एक बार डे-नाइट टेस्ट में 10 विकेट लिए हैं और पांच विकेट भी लिए हैं।

मैच पारी विकेट गेंदबाजी औसत स्ट्राइक रेट
7 14 34 18.35 40.5

ट्रेविस हेड

ट्रेविस हेड दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। भारत के खिलाफ तो वो और भी ज़्यादा खतरनाक हो जाते हैं। पर्थ टेस्ट में भी उन्होंने दूसरी पारी में अपना पॉवर गेम दिखाया था, जबकि बाकी के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे। वो दूसरे टेस्ट में एक बड़ा ख़तरा साबित हो सकते हैं। पिंक-बॉल टेस्ट में भी उनका रिकॉर्ड अच्छा है। उन्होंने 12 पारियों में 49.36 की औसत और लगभग 70 की स्ट्राइक रेट से 543 रन बनाए हैं। उनके नाम दो शतक और तीन अर्द्धशतक हैं।

माचिस पारी रन बल्लेबाजी औसत स्ट्राइक रेट 100/50
8 12 543 49.36 69.70 2/3

The post IND vs AUS: रोहित बिग्रेड के होश उड़ा सकते हैं ये 3 ऑस्ट्रेलियाई, एडिलेड में आसान नहीं भारत की राह appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.