Header Ads

IND vs AUS: क्या एडिलेड टेस्ट मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से खेला जाएगा। अब तक खेले गए 1 मैच में भारत ने बाजी मारी है और सीरीज पर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं भारतीय टीम दूसरे मैच को भी अपने नाम करने की नियत से उतरेगी, जबकि मेजबान ऑस्ट्रेलिया दूसरा मैच जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी। हालांकि दूसरे मैच में बारिश विलेन बन सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं क्या कहता है मौसम का मिजाज?

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

एडिलेड में होने वाले दूसरे मैच में बारिश विलेन बन सकती है। मौसम विभाग की रिपोर्ट इसी की ओर इशारा कर रही है। बृहस्पतिवार को एडिलेड का आसमान बादलों से घिरा रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम रिपोर्ट की मानें तो 86 प्रतिशत आसमान से बादलों से घिरा रहेगा। 22 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है। हालांकि मैच के पहले दिन को छोड़कर आखिरी 4 दिन आसमान साफ रहने की उम्मीद है।

बता दें कि दूसरा मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाएगा और इस वजह से मुकाबला डे नाइट टेस्ट मैच के रूप में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मुकाबला सुबह 9:30 बजे शुरू किया जाएगा।

कैसा है मैदान का इतिहास?

एडिलेड में भारतीय टीम का रिकॉर्ड निराशाजनक रहा है। भारत ने एडिलेड के मैदान पर अब तक कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं,जिसमें भारत को केवल 2 ही मैच में जीत मिल सकी है, जबकि 7 मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 3 मैच ड्रॉ रहे हैं।

दूसरे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटीकपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: फैन के आगे टिक नहीं सके क्रिस्टियानो रोनाल्डो, एक ही झटके में हो गया साढ़े 8 करोड़ रुपये का नुकसान

 

The post IND vs AUS: क्या एडिलेड टेस्ट मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.