IND vs AUS: ‘यहां क्रिकेट खेलने आए हैं…’ पूर्व दिग्गज ने लगाई टीम इंडिया की क्लास
India vs Australia Test Series: भारतीय टीम को एडिलेड टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है। पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया एक बार फिर से बिखर गई। इस जीत के साथ अब कंगारू टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। वहीं अब इस मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा पर भी काफी सवाल उठ रहे हैं। वहीं एडिलेड में मिली हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने खिलाड़ियों की क्लास लगाई है।
‘ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें’
एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया को मिली हार के बाद हर कोई निराश है। वहीं इस हार के बाद सुनील गावस्कर ने ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा कि, “अब सीरीज को तीन मैचों की सीरीज के रूप में देखें। ये भूल जाओ कि पांच मैच सीरीज खेल रहे थे, मेरा मानना है कि अब बाकी बचे दिनों का उपयोग टीम इंडिया को ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस के लिए करना चाहिए। जो आपके लिए काफी जरूरी है। आप यहां सिर्फ क्रिकेट खेलने आए हैं। आपको अब पूरा दिन प्रैक्टिस करने की आवश्यकता है। इसके अलावा युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा नेट्स पर रहना चाहिए।”
“Can’t be sitting in your hotel room” – Sunil Gavaskar’s strong words of advice for India after massive defeat in 2nd 2024-25 Test https://t.co/GbJGjr1zgZ pic.twitter.com/izuyZrOX5n
— SportFever (@SPORTFVR) December 8, 2024
ये भी पढ़ें;- WTC Final में अब कैसे पहुंचेगा भारत? यहां समझें पूरा समीकरण
Rohit Sharma talking about the workload management of Bumrah.
– Captain keeps asking Boom about his body after each spell. 👏pic.twitter.com/HVG7X7hZmi
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 8, 2024
14 दिसंबर से होगा तीसरा मैच
अब टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करने पर ध्यान देगी। एडिलेड टेस्ट दो दिन पहले ही खत्म हो गया है, ऐसे में भारतीय टीम के पास प्रैक्टिस के लिए काफी समय बचा हुआ है। सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। इस मैच को टीम इंडिया हर हाल में जीतना चाहेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को तीसरा टेस्ट जीतना होगा। इस सीरीज में एक ओर हार टीम इंडिया की टेंशन ज्यादा बढ़ा देगी।
ये भी पढ़ें;- एडिलेड टेस्ट हारने के बाद मोहम्मद शमी की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, रोहित शर्मा ने किया खुलासा
The post IND vs AUS: ‘यहां क्रिकेट खेलने आए हैं…’ पूर्व दिग्गज ने लगाई टीम इंडिया की क्लास appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment