Header Ads

VIDEO: एक दिन में मिली तीन हार, वर्ल्ड क्रिकेट में टीम इंडिया हुई शर्मसार!

भारतीय क्रिकेट के लिए 8 दिसंबर की तारीख किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। एक ही दिन में भारत की तीन टीमों को अलग-अलग जगह हार का मुंह देखना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर भारत की मेंस टीम ने नाक कटाई और टीम इंडिया को 10 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी। कंगारुओं के आगे भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। दिग्गज खिलाड़ी बुरी तरह से फ्लॉप रहे।

भारतीय टीम का एसीसी अंडर-19 एशिया कप जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया। फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत की अंडर-19 टीम को 59 रन से पटखनी दी। 199 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम सिर्फ 139 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वहीं, टीम इंडिया की महिला टीम को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 122 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की बैटर्स ने भारतीय बॉलर्स की जमकर धुनाई करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 371 रन लगाए, जिसके जवाब में हरमनप्रीत एंड कंपनी 249 रन बनाकर ही ढेर हो गई।

यह भी पढ़ें: कमिंस को तीसरे टेस्ट में इस स्टार खिलाड़ी को करना होगा बाहर! एडिलेड में जोरदार रहा था प्रदर्शन

The post VIDEO: एक दिन में मिली तीन हार, वर्ल्ड क्रिकेट में टीम इंडिया हुई शर्मसार! appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.