IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार के 5 गुनहगार, हर बार कटाई ‘नाक’
India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीतकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है। इस सीरीज में टीम इंडिया के पांच ऐसे खिलाड़ी रहे, जिनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। जब-जब टीम को इन खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी इन खिलाड़ियों ने हर बार निराश किया।
1. विराट कोहली
टीम इंडिया के सबसे सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली को भारतीय बल्लेबाजी की अहम कड़ी माना जाता है, लेकिन इस सीरीज में कोहली ने काफी निराश किया। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में कोहली ने शतक लगाया था, लेकिन उसके बाद से हर बार एक ही गलती करके कोहली आउट हुए। पूर्व दिग्गजों ने भी कोहली के इस खराब प्रदर्शन की निंदा की थी, लेकिन कोहली ने अपनी गलती से कुछ नहीं सीखा। सिडनी टेस्ट की पहली पारी में कोहली ने 17 और दूसरी पारी में महज 6 रन बनाए थे।
2. रोहित शर्मा
कप्ता रोहित शर्मा के लिए ये दौरा काफी खराब रहा है। जिसके चलते उनको सिडनी टेस्ट से खुद बाह रहना पड़ा था। पहला मैच रोहित खेल नहीं पाए थे, लेकिन दूसरे मैच में उनकी वापसी हुई थी। पूरी सीरीज में रोहित फ्लॉप साबित हुए। इस सीरीज में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक देखने को नहीं मिला।
THE CELEBRATIONS OF CAPTAIN PAT CUMMINS & HIS TEAM AFTER WON BGT. pic.twitter.com/HNUQKhdxhL
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 5, 2025
3. शुभमन गिल
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज गिल ने इस सीरीज में तीन मैच खेले, लेकिन एक भी मैच में उनके बल्ले से अच्छी पारी देखने को नहीं मिली। गिल के बल्ले से इस सीरीज में एक भी अर्धशतक नहीं निकला। सिडनी टेस्ट में रोहित की जगह गिल को खेलने का मौका मिला लेकिन अस मैच की पहली पारी में गिल ने 20 और दूसरी पारी में महज 13 रन बनाए थे।
Shubman Gill has an average of 17.81 outside Asia, and a best score of 30 since the last 4 years.
BCCI ARE TOO NICE TO HIM GUESS WHY? pic.twitter.com/6za12VZfi9
— 𝐒𝐞𝐫𝐠𝐢𝐨 (@SergioCSKK) January 4, 2025
ये भी पढ़ें:- WTC फाइनल की दावेदारी से बाहर हुआ भारत, ऑस्ट्रेलिया ने बनाई महामुकाबले में जगह
4. केएल राहुल
पर्थ टेस्ट में केएल राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया था, इसके बाद अगले मैच में भी राहुल को ओपनिंग करते हुए देखा गया। सीरीज के बाकी चार मैचों में राहुल ने काफी निराश किया। सिडनी टेस्ट की पहली पारी में राहुल के बल्ले से मबज 4 रन निकले थे जबकि दूसरी पारी में केएल ने 13 रन बनाए थे।
Overseas Specialist Kl Rahul 😭 pic.twitter.com/WyIqrC5jpa
— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) January 4, 2025
5. मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन इस सीरीज में कुछ खास नहीं रहा। जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई ओर तेज गेंदबाज इस सीरीज में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। सिडनी टेस्ट में जरूर सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन पूरी सीरीज का प्रदर्शन देखे तो वो कुछ खास नहीं रहा। सिडनी टेस्ट में सिराज ने 4 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: सिडनी में मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास, खास क्लब में दर्ज कराया नाम
The post IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार के 5 गुनहगार, हर बार कटाई ‘नाक’ appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment