IND vs AUS: बुमराह नहीं हुए फिट, तो कैसे होगा सिडनी में बेड़ा पार? गावस्कर ने भी खड़े किए सवाल
Jasprit Bumrah Fitness: सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा पांचवां टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। टेस्ट का तीसरा दिन मैच के नतीजे के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। हालांकि, टीम इंडिया की चिंता जसप्रीत बुमराह की इंजरी ने बढ़ा दी है। बुमराह को पीठ में दिक्कत है, जिसके चलते वह मैदान छोड़कर भी चले गए थे। बुमराह टेस्ट के तीसरे दिन बैटिंग करने तो उतरेंगे, लेकिन वह बॉलिंग कर पाएंगे या नहीं, इसका पता खेल की शुरुआत से पहले ही लग पाएगा।
बुमराह अगर बॉलिंग करने के लिए फिट नहीं होते हैं, तो टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जस्सी इस सीरीज में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे हैं। बुमराह इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिनके आगे कंगारू बल्लेबाजों पूरी तरह से बेबस नजर आए हैं।
बुमराह बिना कैसे होगा बेड़ा पार?
जसप्रीत बुमराह टेस्ट के दूसरे दिन कुछ दिक्कत में नजर आए थे। जस्सी अचानक से मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम लौट गए थे। लंच के बाद भारतीय तेज गेंदबाज ने सिर्फ एक ही ओवर गेंदबाजी की थी। बुमराह अस्पताल भी गए थे, जहां उन्होंने एहतियात के तौर पर स्कैन भी करवाया। दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया कि बुमराह की पीठ में ऐंठन है और वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।
Breaking!🚨
Jasprit Bumrah has left the ground to the hospital with some support staff members. [CricSubhayan]
His availability is must, without him it’s highly difficult for India to restrict Australia 😑 #JaspritBumrah #INDvsAUSTest
— Veena Jain (@DrJain21) January 4, 2025
अब अगर बुमराह टेस्ट के तीसरे दिन बॉलिंग करने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं, तो भारतीय टीम की परेशानियां बढ़ सकती हैं। बुमराह अकेले दम पर कंगारू बैटिंग ऑर्डर को इस सीरीज में तहस-नहस करते आए हैं। यही वजह है कि बुमराह के बिना भारतीय टीम का बॉलिंग अटैक बेहद कमजोर हो जाएगा।
गावस्कर ने भी जताई चिंता
बुमराह की फिटनेस को लेकर सुनील गावस्कर ने भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अगर बुमराह मैदान पर बॉलिंग करने नहीं उतरते हैं, तो 200 रन के टारगेट का भी बचाव करना टीम इंडिया के लिए मुश्किल हो सकता है। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, “देखिए, अगर टीम इंडिया 40 रन और बना लेती है और 185 रन बोर्ड पर लगाने में सफल रहती है, तो उनके पास बढ़िया चांस होगा। हालांकि, सबकुछ जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर निर्भर करेगा। अगर बुमराह फिट रहते हैं, तो 145-150 रन का लक्ष्य भी काफी होगा। हालांकि, अगर बुमराह फिट नहीं हो पाते हैं, तो 200 रन भी काफी नहीं होंगे।”
The post IND vs AUS: बुमराह नहीं हुए फिट, तो कैसे होगा सिडनी में बेड़ा पार? गावस्कर ने भी खड़े किए सवाल appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment