Header Ads

AUS vs SL: कंगारू खिलाड़ी Alex Carey ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर

Alex Carey, Australia vs Sri Lanka: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ इतिहास रच दिया है। उन्होंने गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में 156 रनों की जोरदार पारी खेली। इस पारी के साथ ही अब वो एशिया में 150 या उससे ज्यादा की पारी खेलने वाले पहले कंगारू विकेटकीपर बन गए हैं।

शुक्रवार को गिलक्रिष्ट के क्लब में शामिल हुए थे कैरी

एलेक्स कैरी ने इससे पहले शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ जैसे ही अपना शतक पूरा किया, वैसे ही वो एशिया में टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बन गए। कैरी का यह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में दूसरा शतक था और दिसंबर 2022 के बाद उनका पहला शतक भी था। उन्होंने 118 गेंदों पर शतक बनाया पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट की लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्होंने एशिया में चार शतक लगाए थे।

किस गैर-एशियाई खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा शतक 

उन्होंने इन चार शतक में से एक-एक बांग्लादेश और श्रीलंका में और जबकि दो भारत में बनाए हैं। एशिया में किसी गैर-एशियाई खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा शतक जिम्बाब्वे के दिग्गज बल्लेबाज एंडी फ्लावर के नाम हैं, जिन्होंने पांच शतक जड़े हैं।

ये भी पढ़ें:- VIDEO: स्टीव स्मिथ ने बनाया नया रिकॉर्ड, लंका में स्टार बल्लेबाज का बजा डंका

कैरी ने कप्तान स्मिथ संग संभाला मोर्चा

वह उस समय बैटिंग करने आए, जब टीम ने 91 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। उन्होंने यहां से कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 259 रन जोड़े। इस दौरान स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 36वां शतक जड़ा और 131 रनों की जोरदार पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच इस साझेदारी के दम पर कंगारू टीम श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में अब तक 100 से ज्यादा रनों की लीड लेने में सफल रही है।

ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए कौन करेगा ओपन? युवा खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता

 

The post AUS vs SL: कंगारू खिलाड़ी Alex Carey ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.