Header Ads

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पैट कमिंस को मिली बड़ी खुशखबरी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Pat Cummins Second Child: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं, लेकिन इस बीच उनको बड़ी खुशखबरी मिली है। पैट कमिंस दूसरी बार पिता बन चुके हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की है।

दूसरी बार पिता बने पैट कमिंस

पैट कमिंस और उनकी पत्नी बेकी दूसरी बार माता-पिता बने हैं। उनकी पत्नी बेकी ने बेटी को जन्म दिया है। इसको लेकर पैट कमिंस ने श्रीलंका के साथ चल रही टेस्ट सीरीज से आराम लिया था। अब कमिंस और बेकी ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी इस सबसे बड़ी खुशी को फैंस के साथ साझा किया है।

ये भी पढ़ें:- SL vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी ने रचा इतिहास, श्रीलंका में किया गिलक्रिस्ट जैसा कारनामा

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर पैट कमिंस

पैट कमिंस टीम इंडिया के साथ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। कमिंस को टखने में चोट लग गई थी, जिसके चलते अब उनको आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होना पड़ा है। कमिंस का चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका लगा है। अब इस टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया को नए कप्तान की तलाश है, जिसमें ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ का नाम सामना आ रहा है।

जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श भी बाहर

इस बार चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया की टेंशन काफी ज्यादा बढ़ी हुई है। टीम के कई धाकड़ खिलाड़ी चोटिल होने के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। जिसमें तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और ऑलराउंडर मिचेल मार्श का नाम भी शामिल है। हेजलवुड को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पिंडली में खिंचाव हो गया था। अब ऑस्ट्रेलिया को टीम में कई बड़े बदलाव करने होंगे।

ये भी पढ़ें:- Shoaib Akhtar का हैरान कर देने वाला खुलासा, खुद के बारे में कहीं ये बात

The post चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पैट कमिंस को मिली बड़ी खुशखबरी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.