T20 World Cup 2026 से पहले इस टीम में हुआ बड़ा बदलाव, बदल गया हेड कोच
T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी बार भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। इस बार वर्ल्ड कप 2026 में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। उससे पहले कई टीमों को टी20 वर्ल्ड 2026 के क्वालीफाई करने के लिए कई टूर्नामेंट्स खेलने होंगे। वहीं, अब इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने के लिए इटली क्रिकेट टीम ने अपना हेड कोच नियुक्त किया है।
जॉन डेविडसन बने इटली टी20 टीम के हेड कोच
पूर्व क्रिकेटर जॉन डेविडसन को इटली की टी20 टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है। डेविडसन ने कनाडा के लिए इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेल चुके हैं। इसके अलावा वे ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टेट लेवल पर क्रिकेट खेले हैं। जॉन डेविडसन को कोचिंग का भी अच्छा अनुभव है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या उनकी कोचिंग में इटली की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर पाती है या नहीं?
John Davison, the former Canada captain and Australian state cricketer, has been named Italy’s T20I coach as they push for a place at the 2026 T20 World Cup https://t.co/Z46jk1M5UN
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 7, 2025
इटली की टीम खेलेगी ये टूर्नामेंट
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में क्वालीफाई करने के लिए इटली की टीम यूरोपियन रीजन फाइनल्स टूर्नामेंट खेलेगी। इस टूर्नामेंट में नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, ग्वेर्नसे और जर्सी की टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों में से महज 2 टीम ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई करेंगी।
खबर अपडेट हो रही है…
The post T20 World Cup 2026 से पहले इस टीम में हुआ बड़ा बदलाव, बदल गया हेड कोच appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment