चिन्नास्वामी भगदड़ में मारे गए लोगों के लिए RCB का बड़ा ऐलान, पीड़ितों को मिलेंगे इतने लाख रुपये
Chinnaswamy Stampede: चिन्नास्वामी में भगदड़ के दौरान मारे गए लोगों की मदद के लिए आरसीबी टीम आगे आई है। आरसीबी ने हादसे में जान गंवाने वाले 11 लोगों को 10-10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि आरसीबी ने 17 साल का सूखा खत्म करते हुए आईपीएल की ट्रॉफी पर पहली बार कब्जा जमाया है। टीम के चैंपियन बनने के बाद चिन्नास्वामी के मैदान पर लाखों फैन्स आरसीबी की जीत के जश्न में शामिल होने पहुंचे थे। हालांकि, तभी हालात अचानक बिगड़ गए और भगदड़ मच गई। भगदड़ से हर तरफ अफरातफरी मच गई और 11 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इसके साथ ही 33 लोग घायल भी हो गए।
RCB announces financial support of Rs 10 lakh each to the families of 11 fans who died in stampede outside Chinnaswamy Stadium
— Press Trust of India (@PTI_News) June 5, 2025
मदद के लिए आगे आई आरसीबी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के जश्न में शामिल होने चिन्नास्वामी पहुंचे 11 फैन्स को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। अब आरसीबी टीम मैदान पर मची भगदड़ की वजह से जान गंवाने वाले फैन्स की मदद के लिए आगे आई है। पीटीआई के अनुसार, टीम ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारवालों को 10-10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।
The post चिन्नास्वामी भगदड़ में मारे गए लोगों के लिए RCB का बड़ा ऐलान, पीड़ितों को मिलेंगे इतने लाख रुपये appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment