Header Ads

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आई बड़ी खबर, तूफानी बल्लेबाज इस दिन करेगा वापसी

Devon Conway: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में अब तक 24 मैच खेले गए हैं। 17वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। ये टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं। रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली CSK ने अब तक 5 मैच खेले हैं और 3 में जीत दर्ज की है। 6 अंकों के साथ टीम चौथे पायदान पर है। इस बीच टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स के तूफानी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे प्लेऑफ से पहले फिट हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल के दौरान कीवी बल्लेबाज का बायां अंगूठा चोटिल हो गया था। ऐसे में CSK मैनेजमेंट ने रचिन रवींद्र को मौका दिया है। वह रुतुराज गायकवाड़ के साथ पारी का आगाज कर रहे हैं।

अपडेट की जा रही है।

The post IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आई बड़ी खबर, तूफानी बल्लेबाज इस दिन करेगा वापसी appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.