Header Ads

T20 WC 2024: इन 4 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, IPL में बरपा रहे कहर

T20 World Cup 2024 Uncapped Players: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर सिलेक्टर्स आईपीएल के प्रदर्शन पर भी नजरें जमाए बैठे हैं। कहा जा रहा है कि सिलेक्टर्स कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका देना चाहते हैं, जो आईपीएल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से हाहाकार मचा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि वे कौनसे 4 अनकैप्ड प्लेयर हैं, जिन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है।

इनमें सबसे पहला नाम है सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा का। अभिषेक शर्मा ने पिछले 6 मैचों में 35.17 के औसत और 197 की स्ट्राइक रेट से 211 रन बनाए हैं। अभिषेक बेहतरीन ओपनर होने के साथ-साथ लेफ्ट आर्म स्पिनर भी हैं। जिससे टीम इंडिया को ऑलराउंडर के तौर पर फायदा मिल सकता है।

इस लिस्ट में दूसरे खिलाड़ी हैं मयंक यादव…जिन्होंने अपने पहले ही मैच में सबसे तेज गेंद फेंकी थी। अगले मैच में उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ डाला। वे लगातार 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्हें एक्स फैक्टर माना जा रहा है। तीसरे खिलाड़ी हैं शशांक सिंह…पीबीकेएस के खिलाड़ी ने पिछले 6 मैचों में 73.17 के औसत से 146 रन जड़े हैं। उनका स्ट्राइक रेट 184 से ज्यादा का है।

इसी टीम से एक और खिलाड़ी हैं आशुतोष शर्मा…आशुतोष ने 3 मैचों में 47.50 के औसत और 197.91 के स्ट्राइक रेट से 95 रन बनाए हैं। आशुतोष को भी एक्स फैक्टर वाला खिलाड़ी माना जा रहा है। देखना होगा कि सिलेक्टर्स की नजर में कौनसा खिलाड़ी फिट बैठता है।

The post T20 WC 2024: इन 4 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, IPL में बरपा रहे कहर appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.