मोहम्मद शमी ने आकाशदीप को क्या दिया था गुरुमंत्र? 9 विकेट लेकर गेंदबाज ने खोला राज
Akash deep: तेज गेंदबाज आकाशदीप ने दलीप ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इंडिया A के लिए खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया और इंडिया B के बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा दी। आकाश ने दलीप ट्रॉफी 2024 के अपने पहले मैच में 9 विकेट झटके थे। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। लेकिन उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला है। आकाश ने अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को दिया है। साथ ही उन्होंने बताया है कि शमी की सलाह मानने पर उन्हें कैसे 9 विकेट लेने में मदद मिली है।
शमी ने दिया था गुरुमंत्र
दलीप ट्रॉफी में आकाशदीप ने पहली पारी में 4 विकेट, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट झटके। मैच के बाद उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय मोहम्मद शमी को दिया। उन्होंने कहा कि ‘मैं शमी से सीखता हूं। क्योंकि मेरा और उनका एक्शन लगभग एक जैसा है। मैंने उनसे पूछा कि बाएं हाथ के बल्लेबाज को राउंड द विकेट से कैसे आउटस्विंग डाल सकते हैं। शमी ने मुझसे कहा कि जबरदस्ती मत करो। क्योंकि ये एक स्वाभाविक रूप से होगा।’
शमी और आकाशदीप अपना घरेलू क्रिकेट बंगाल के लिए ही खेलते हैं। ऐसे में दोनों के बीच एक खास बॉन्ड है।
Fantastic 🖐️
Akash Deep has bowled brilliantly and picked up 9 wickets in the match 🙌
Re-live his five-wicket haul in the 2nd innings 📽️🔽 #DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️ https://t.co/eQyu38Erb1 pic.twitter.com/Cc95TyaqdU
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 8, 2024
मिला टीम इंडिया में मौका
आकाशदीप ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाई। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए चुना गया है। आकाश को साल की शुरुआत में खेली गई इंग्लैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में मौका मिला था। अपने पहले मैच में उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किया था। हालांकि अब एक बार फिर उन्हें टीम मैनेजमेंट ने मौका दिया है। आकाश, बांग्लादेश के खिलाफ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आएंगे।
ये भी पढ़ें: IPL 2025 की नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों पर बरसेगा पैसा, DPL में दमदार रहा प्रदर्शन
The post मोहम्मद शमी ने आकाशदीप को क्या दिया था गुरुमंत्र? 9 विकेट लेकर गेंदबाज ने खोला राज appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment