Duleep Trophy 2024: सरफराज खान ने इस बॉलर को दिन में दिखाए तारे, लगातार पांच गेंदों पर लगाए 5 चौके, देखें Video
Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 में सरफराज खान इंडिया ए के खिलाफ पहली पारी में फ्लॉप रहे थे। हालांकि वो दूसरी पारी में अच्छी फॉर्म में नजर आए। इंडिया बी की पहली पारी में सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान ने धमाल मचा दिया था। उन्होंने 181 रन शानदार पारी खेली थी। अब दूसरी पारी में सरफराज खान ने भी अपनी फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने 46 रन की पारी खेली।
लगाए लगातार गेंदों में चौके
सरफराज ने 36 गेंदों में 46 रन की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने आकाशदीप के एक ही ओवर में पांच चौके लगा दिए। पहली गेंद को डॉट खेलने के बाद सरफराज खान ने अगली पांच गेंदों में कई शानदार शॉट्स लगाए। उनके इस शॉट्स को देखकर लगा रहा था कि वो फिर से फॉर्म में वापस आ गए हैं। इससे पहले इंडिया बी की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही। टीम ने यशस्वी जायसवाल और मुशीर खान के विकेट जल्दी खो दिए थे।
4⃣4⃣4⃣4⃣4⃣
Sarfaraz Khan on 🔥
He hits five fours in an over, off Akash Deep!
What delightful strokes 👌#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️ https://t.co/eQyu38Erb1 pic.twitter.com/AWE5JhJiuS
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 7, 2024
पहली पारी में शानदार शतक बनाने वाले मुशीर बिना खाता खोते हुए आउट हो गए। एक समय इंडिया बी टीम 22 रन पर 3 विकेट खो कर संघर्ष कर रही थी। तब सरफराज और पंत ने पारी को संभाला। पंत और सरफराज ने तेजी से रन बनाए। इस दौरान सरफराज ने आकाश दीप को निशाना बनाया था। सरफराज खान ने 36 गेंदों पर 46 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाए।
पंत ने की फॉर्म में वापसी
दलीप ट्रॉफी 2024 में ऋषभ पंत ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। उन्होंने 47 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। पहली पारी में पंत फ्लॉप रहे थे। पहली पारी में पंत सिर्फ सात रन बना पाए थे।
WELCOME BACK, RISHABH PANT…!!! ❤️
– Everyone missed you in the Longer format. pic.twitter.com/igOrOIVF5n
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 7, 2024
बता दें कि बेंगलुरु में खेले जा रहे इंडिया ए और इंडिया बी के बीच मैच का तीसरा दिन का खेल समाप्त हो गया है। स्टंप्स के समय तक इंडिया बी ने 31.3 ओवर में छह विकेट पर 150 रन बना लिए हैं। इंडिया ए के खिलाफ टीम ने 240 रनों की बढ़त बना ली है।
ये भी पढ़ें: Video: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड लगभग तय, 15 खिलाड़ियों के नाम आए सामने
The post Duleep Trophy 2024: सरफराज खान ने इस बॉलर को दिन में दिखाए तारे, लगातार पांच गेंदों पर लगाए 5 चौके, देखें Video appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment