Duleep Trophy 2024: केएल राहुल ने भी किया निराश, नहीं छोड़ सके छाप; फैंस ने लगाई जमकर क्लास
Kl Rahul Trolls: बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की घरेलू सीरीज का आगाज 19 सितंबर से हो रहा है। इस सीरीज से पहले इस समय भारतीय खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं और इस सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। टूर्नामेंट के पहले दिन कई स्टार खिलाड़ी बल्ले से छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो सके। इनमें यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, ऋतुराज गायकवाड़ और रजत पाटीदार जैसे नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में अब केएल राहुल का नाम भी जुड़ गया है। उनके इस प्रदर्शन के बाद फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया है। एक नजर राहुल की पारी के बाद फैंस के रिएक्शंस पर।
Intent se khelne waalo ne bhi itne hi run bnae or ye technique pelke bhi itne hi bna paya
— Brendon Mishra 🇮🇳🔥 (@KKRKaFan) September 7, 2024
Ye kab performance karega,usko nikalo Indian team see jldi
— Akansha Datta 💐 (@akanshadattaaa) September 7, 2024
37 of 111 balls .. india me hi khel raha hai naa? Or Indian pitches is becoming unplayable for him
— OG Chaiwala 🇮🇳 (@notyourchaiwala) September 7, 2024
He is continuing his World Cup finals form in Duleep Trophy
— Manoj (@Nixachar) September 7, 2024
Talontt pic.twitter.com/kDfQYmdtzw
— ” (@Sneaky_ix) September 7, 2024
KL Rahul playing in the Tests and ODIs in the same way pic.twitter.com/002VkxcUvQ
— DJAY (@djaywalebabu) September 7, 2024
सुंदर ने किया राहुल की पारी का अंत
टूर्नामेंट में इंडिया-ए के लिए इंडिया-बी के खिलाफ राहुल ने अपनी पारी का आगाज तो अच्छा किया, लेकिन इसको लंबा नहीं खींच सके। नंबर चार पर खेलने आए राहुल ने 111 गेंदें खेलकर 37 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में चार चौके शामिल रहे। उनकी पारी का अंत स्पिनर वाशिंगटर सुंदर ने किया, जिन्होंने उन्होंने क्लीन बोल्ड किया। राहुल सुंदर की गेंद को स्वीप करने के चक्कर में आउट हो गए।
ये भी पढ़ें: Video: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड लगभग तय, 15 खिलाड़ियों के नाम आए सामने
बांग्लादेश के खिलाफ हो सकती है अनदेखी
बता दें कि उनके बल्ले से लंबे समय से लंबी पारी नहीं आई है और उन्होंने एक बार फिर से फैंस को निराश किया है। अगर अगर यही फॉर्म जारी रही तो निश्चित तौर पर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए उनकी अनदेखी की जा सकती है। राहुल का टेस्ट टीम के मिडिल ऑर्डर में सीधे तौर पर सरफराज खान, रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर से मुकाबला है। ऐसे में अगर इन तीनों में से कोई एक बल्लेबाज भी चल गया तो फिर राहुल की टेस्ट टीम में जगह बनाने की चाहत सिर्फ चाहत बनकर ही रह सकती है।
ये भी पढ़ें: Video: Duleep Trophy में 4 बल्लेबाज पास, ये हुए फेल, टीम इंडिया में सिलेक्शन को लेकर फंसा पेंच
The post Duleep Trophy 2024: केएल राहुल ने भी किया निराश, नहीं छोड़ सके छाप; फैंस ने लगाई जमकर क्लास appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment