बीजेपी में शामिल हुआ T20 वर्ल्ड कप का विजेता खिलाड़ी, शुरू की राजनीतिक पारी
Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। रविंद्र जडेजा की पत्नी पहले ही बीजेपी में है। वो गुजरात के जामनगर नॉर्थ सीट से विधायक भी हैं।
पत्नी ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा में शामिल हो गए हैं। उनकी पत्नी रिवाबा ने सोशल मीडिया पर नए मेंबर के रूप में उनकी फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकरी दी है।
🪷 #SadasyataAbhiyaan2024 pic.twitter.com/he0QhsimNK
— Rivaba Ravindrasinh Jadeja (@Rivaba4BJP) September 2, 2024
पत्नी के लिए कर चुके हैं प्रचार
रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा पहले से ही बीजेपी में हैं। वो गुजरात के जामनगर नॉर्थ सीट से विधायक भी हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान जडेजा अपनी पत्नी के साथ भी नजर आए थे। उन्होंने कई रोड शो में हिस्सा भी लिया था। वहीं, अब जडेजा बीजेपी में नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। हालांकि अभी तक साफ़ नहीं है कि पार्टी में उनकी भूमिका क्या होगी।
🚨 Cricketer Ravindra Jadeja has joined BJP.
His wife Rivaba Jadeja is already a BJP MLA from North Jamnagar, Gujarat. #Jadeja #BJP pic.twitter.com/16lIapW8sF
— Political Quest (@PoliticalQuestX) September 5, 2024
2019 में रिवाबा ने ज्वाइन की थी बीजेपी
जडेजा की पत्नी रिवाबा ने 2019 में बीजेपी पार्टी को ज्वाइन किया था। इसके बाद पार्टी ने उन्हें 2022 में जामनगर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था। जहां पर उन्होंने करशनभाई करमुर को हराकर जीत हासिल की थी।
भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा BJP में शामिल
◆ पत्नी रिवाबा ने सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी
◆ जडेजा ने बीजेपी की सदस्यता भी ली #Jadeja #RavindraJadeja #BJPSadasyata2024 #TheGreatestAllTime #Bitcoin #KimPau pic.twitter.com/VuQhiCfIyo
— Priyank Desai (@desaipriyank10) September 5, 2024
ये भी पढ़ें:- ईशान किशन को लेकर BCCI का बड़ा बयान, आखिर क्यों दलीप ट्रॉफी के पहले दौर से बाहर हुआ खिलाड़ी?
जडेजा ने टी20 क्रिकेट से लिया था संन्यास
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रविंद्र जडेजा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास ले लिया था। भारत के लिए उन्होंने 74 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 515 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 54 विकेट भी लिए हैं। टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वो वनडे और टेस्ट खेलना जारी रखेंगे। हाल में ही रवींद्र जडेजा ने दलीप ट्रॉफी 2024 टूर्नामेंट से अपना नाम भी वापस ले लिया था। हालांकि उन्होंने वापस लेना का कोई भी पुख्ता कारण नहीं बताया था। माना जा रहा था कि निजी कारणों की वजह से जडेजा ने यह फैसला किया था।
ये भी पढ़ें:- 10 ओवर में 10 रन पर ढेर हुई पूरी टीम, 5 बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता; तीसरी बार हुआ इस टीम का ये हाल
The post बीजेपी में शामिल हुआ T20 वर्ल्ड कप का विजेता खिलाड़ी, शुरू की राजनीतिक पारी appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment