फॉर्म में लौटा ‘स्विंग का सुल्तान’, टी-20 में झटकी हैट्रिक, खुश हुआ RCB खेमा
Bhuvneshwar Kumar Hattrick: टीम इंडिया के स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार फॉर्म में लौट चुके हैं। भुवी ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में हैट्रिक झटक ली है। झारखंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भुवनेश्वर ने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 6 रन खर्च करते हुए तीन विकेट झटके। पारी के 17वें ओवर में भुवी ने लगातार तीन गेंदों में 3 विकेट चटकाए। भुवनेश्वर को हाल ही में हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने 10.75 करोड़ की मोटी बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल किया है।
The post फॉर्म में लौटा ‘स्विंग का सुल्तान’, टी-20 में झटकी हैट्रिक, खुश हुआ RCB खेमा appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment