Header Ads

IND vs AUS: मिडिल ऑर्डर में कैसा रहा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन, राहुल को ओपनिंग भेज चला है बड़ा दांव

Rohit Sharma IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा अपडेट दे दिया है। भारतीय कैप्टन ने साफ किया है कि दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल संभालते हुए नजर आएंगे। यानी हिटमैन खुद के बैटिंग ऑर्डर से छेड़छाड़ करने वाले हैं। हालांकि, रोहित एडिलेड में किस पोजीशन पर खेलेंगे यह अब तक क्लियर नहीं है। रोहित का कहना है कि वह मिडिल ऑर्डर में खुद को कहीं फिट करेंगे। आपको शायद जानकर हैरानी होगी कि सलामी बल्लेबाजी के साथ-साथ मध्यक्रम में भी हिटमैन का बल्ला खूब बोलता है।

रोहित का मिडिल ऑर्डर में रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू साल 2013 में किया था। करियर के शुरुआती छह सालों में हिटमैन नंबर पांच या छठी पोजीशन पर बैटिंग करते हुए दिखाई दिए थे। इस दौरान रोहित का बल्ला जमकर बोला है। अपने डेब्यू मुकाबले में ही रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मध्यक्रम में खेलते हुए 177 रन की धांसू पारी खेली थी। मिडिल ऑर्डर में रोहित ने अब तक कुल मिलाकर 27 टेस्ट मैच खेले हैं और उनके बल्ले से 39.62 की औसत से 1585 रन निकले हैं। रोहित नंबर छह की पोजीशन पर तीन सेंचुरी भी जमा चुके हैं। यानी हिटमैन को ओपनिंग के साथ यह पोजीशन पर भी रास आती है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट में रोहित किस पोजीशन पर खेलते हुए दिखाई देंगे।

राहुल करेंगे ओपनिंग

पर्थ टेस्ट मैच में बेहतरीन लय में दिखाई दिए केएल राहुल एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे। राहुल का प्रदर्शन बतौर ओपनर दमदार रहा था। लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे राहुल काफी अच्छे टच में नजर आए थे। पहली पारी में 26 रन बनाने के बाद दूसरी इनिंग में राहुल ने 77 रन की दमदार पारी खेली थी। राहुल ने यशस्वी संग मिलकर पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 201 रन की पार्टनरशिप जमाई थी। पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 295 रन से जीत का स्वाद चखा था। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों के आगे कंगारू बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से बेबस नजर आया था।

 

The post IND vs AUS: मिडिल ऑर्डर में कैसा रहा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन, राहुल को ओपनिंग भेज चला है बड़ा दांव appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.