IND vs AUS: टीम इंडिया के बल्लेबाजों को रहना होगा इस गेंदबाज से बचकर, 7 रन देकर झटक चुका है 6 विकेट
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। इस मैच में सभी की नजर ऑस्ट्रेलिया पर टिकी हुई है। ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया टीम की कोशिश एडिलेड टेस्ट को जीतकर सीरीज 1-1 की बराबरी करने पर है। इस टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है।
स्कॉट बोलैंड को मिली प्लेइंग XI में जगह
पर्थ टेस्ट के बाद चोट की वजह से जोश हेजलवुड एडिलेड टेस्ट से बाहर हो गए थे। उनकी जगह पर टीम में स्कॉट बोलैंड को जगह मिली है। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच साल 2023 में हुई एशेज सीरीज के दौरान खेला था। उन्हें 519 दिनों के बाद ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI में मौका मिला है। इस दौरान वो लगातार 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहे हैं।
Scott Boland replacement of Josh Hazelwood pic.twitter.com/GaWgrD64zS
— Rashid Latif | 🇵🇰 (@iRashidLatif68) December 1, 2024
भारत के लिए खतरा बन सकते हैं स्कॉट बोलैंड
स्कॉट बोलैंड भले ही 500 से ज्यादा दिनों के बाद ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI में वापस आएं हैं, लेकिन वो टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन सकते हैं। उन्होंने अपना डेब्यू दिसंबर 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। इस मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 7 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा उन्होंने 10 मैचों में 20.34 के औसत से 35 विकेट हासिल किए हैं।
JUST IN: Skipper Pat Cummins confirms one change for Australia for the second Test #AUSvIND
Details: https://t.co/Q0VdwRyLQs pic.twitter.com/IklVy2a5Zc
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 5, 2024
स्कॉट बोलैंड भी जोश हेजलवुड की तरह अपनी लाइन लेंथ और स्विंग के लिए जाने हैं। दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें पिंक बॉल से गेंदबाजी करने का मौका मिलेगा। पिंक बॉल लाइट में ज्यादा स्विंग करती है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को स्कॉट बोलैंड से बचकर रहने की जरूरत है। उन्होंने भारत के खिलाफ 2 टेस्ट मैच भी खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 27.80 के औसत से 5 विकेट हासिल किए हैं।
W 0 W 0 0 W
SCOTT BOLAND TAKES THREE IN THE OVER! #MilestoneMoment#AUSvWI | @nrmainsurance pic.twitter.com/1q1XNmlatB
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 10, 2022
भारत के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
The post IND vs AUS: टीम इंडिया के बल्लेबाजों को रहना होगा इस गेंदबाज से बचकर, 7 रन देकर झटक चुका है 6 विकेट appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment