Header Ads

IND vs AUS: रोहित का फैसला पड़ गया टीम इंडिया को भारी! एडिलेड में फिर दोहराई वही पुरानी गलती

Rohit Sharma IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का बुरा हाल हुआ। पिंक बॉल से खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत की पूरी टीम सिर्फ 180 रन बनाकर ढेर हो गई। यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सस्ते में पवेलियन लौटे। टीम की ओर से सर्वाधिक 42 रन नीतीश रेड्डी के बल्ले से आए। हालांकि, भारतीय बैटिंग ऑर्डर का बुरा हाल कप्तान रोहित के फैसले की वजह से हुआ। हिटमैन ने फिर वही गलती दोहराई, जिसका खामियाजा टीम इंडिया पहले भी भुगत चुकी है।

रोहित का फैसला पड़ा भारी

दरअसल, रोहित शर्मा ने एडिलेड में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय कप्तान का यह फैसला एकदम गलत साबित हुआ। रोहित ने यह निर्णय तब लिया, जब एडिलेड में पूरी तरह से बादल छाए हुए थे। पिच एकदम फ्रेश थी और ओवरकास्ट कंडिशंस की वजह से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने के पूरे आसार थे। टेस्ट मैच का आगाज हुआ, तो कप्तान साहब का यह फैसला ऑस्ट्रेलिया के लिए वरदान साबित हुआ।

रोहित ने ठीक यही गलती न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी की थी और वहां भी टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर को कुछ ऐसा ही हश्र हुआ था। मिचेल स्टार्क ने कहर बरपाते हुए भारतीय टीम के छह बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। स्टार्क की गेंदें हवा में लहराती हुई दिखाई दीं, जिसके आगे इंडियन बैटर्स पूरी तरह से बेबस नजर आए। ओवरकास्ट कंडिशंस का भरपूर फायदा कंगारू टीम के तेज गेंदबाजों ने उठाया।

फ्लॉप हुआ टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। यशस्वी जायसवाल मैच की पहली ही गेंद पर स्टार्क की लहराती हुई बॉल पर विकेटों के सामने पाए गए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए शुभमन गिल और केएल राहुल ने मिलकर 69 रन जोड़े। राहुल 64 गेंदों का सामना करने के बाद 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, शुभमन गिल 31 रन बनाकर चलते बने। इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद

भारतीय पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई और देखते ही देखते पूरी टीम 180 रन पर ढेर हो गई। विराट कोहली सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने, जबकि कप्तान रोहित महज 3 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह 21 रन बनाने के बाद पैट कमिंस के जाल में फंसकर रह गए। नीतीश रेड्डी ने टीम की ओर से सर्वाधिक 42 रन बनाए।

The post IND vs AUS: रोहित का फैसला पड़ गया टीम इंडिया को भारी! एडिलेड में फिर दोहराई वही पुरानी गलती appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.