Header Ads

IND vs AUS: पिंक बॉल चैलेंज में फिर फेल हुई टीम इंडिया, कप्तान रोहित ने बताई हार की वजह

India vs Australia: पर्थ में 295 रन की चौंकाने वाली हार के बाद पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में जोरदार वापसी करते हुए भारत को 10 विकेट से रौंदा। टीम ने इससे पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल में पिंक बॉल से अपना दबदबा कायम रखा है। उसने अब तक यहां खेले गए सभी आठ मैचों में जीत दर्ज की है। मैच गंवाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और टीम की हार की वजह बताई।

उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए यह निराशाजनक सप्ताह रहा, जहां हम मैच जीतने के लिए पर्याप्त अच्छा नहीं खेल पाए और ऑस्ट्रेलिया ने हमसे बेहतर खेला। मैच में कई बार ऐसे मौके आए जब हम उन मौकों का फायदा उठा सकते थे, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके और यह मैच हार गए। पर्थ में हमने जो किया वह बहुत खास था। हम यहां आकर फिर से वैसा ही करना चाहते थे, लेकिन हर टेस्ट मैच की अपनी चुनौती होती है। हमें पता था कि पिंक बॉल से खेलना चुनौतीपूर्ण होगा।’

पूरी खबर के लिए वीडियो देखें।

 

The post IND vs AUS: पिंक बॉल चैलेंज में फिर फेल हुई टीम इंडिया, कप्तान रोहित ने बताई हार की वजह appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.