Header Ads

Under 19 Asia Cup: भारत को मिली करारी हार, बांग्लादेश ने खिताब जीतकर रचा इतिहास

Under 19 Asia Cup: यूएई में अंडर 19 एशिया कप का आयोजन किया गया था। भारत के अलावा अन्य एशियाई देशों ने भाग लिया था। फाइनल में भारत और बांग्लादेश ने जगह बनाई थी। 8 दिसंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में बांग्लादेश ने कमाल का प्रदर्शन किया और भारत को 59 रनों से हराकर खिताब जीत लिया।

बांग्लादेश ने बनाए थे 198 रन

बांग्लादेश ने 198/10 रन बनाए थे। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और बांग्लादेश के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन एमडी रिजान हुसैन ने बनाए। उन्होंने 65 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा मोहम्मद शिहाब जेम्स ने 67 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली। दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।

भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

फाइनल मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल कर दिया। लगभग सभी गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी की और बांग्लादेश को एक बड़ा टोटल खड़ा करने से रोक दिया था। वहीं युद्धजीत गुहा ने 9.1 ओवर में 29 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा चेतन शर्मा ने भी 2 विकेट झटके। वहीं हार्दिक राज को भी 2 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें: ENG vs NZ: भारत को हराने वाली न्यूजीलैंड का घर में बुरा हाल, इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में दी पटखनी

खबर अपडेट की जा रही है…

The post Under 19 Asia Cup: भारत को मिली करारी हार, बांग्लादेश ने खिताब जीतकर रचा इतिहास appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.