Header Ads

IND vs AUS: पिंक बॉल से ‘कत्लेआम’ मचाने में नंबर वन कंगारू गेंदबाज, एडिलेड में देगा गहरे जख्म!

Mitchell Starc Pink Ball Record: पर्थ में मिली धमाकेदार जीत से टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। दूसरे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की होने जा रही वापसी से भारतीय टीम कागज पर और भी मजबूत दिख रही है। हालांकि, एडिलेड में होने वाला दूसरे टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाना है। कंगारू धरती पर डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर भारतीय टीम की यादें बड़ी कड़वी रही हैं। यही वजह है कि रोहित एंड कंपनी दूसरे टेस्ट के लिए हर तरह से खुद को तैयार करने में जुटी हुई है। एडिलेड में पिंक बॉल से टीम इंडिया को सबसे बड़ा खतरा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क से होगा। स्टार्क इस गेंद से जमकर कहर बरपाने के लिए जाने जाते हैं।

बचकर रहना टीम इंडिया!

एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में टीम इंडिया को सबसे बड़ा खतरा मिचेल स्टार्क से होगा। स्टार्क का रिकॉर्ड पिंक बॉल से लाजवाब रहा है। इस गेंद से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में स्टार्क का नाम टॉप पर है। पिंक बॉल से पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में स्टार्क से ज्यादा विकेट किसी ने भी नहीं चटकाए हैं। कंगारू फास्ट बॉलर ने सात मैचों में कुल 39 विकेट अपने नाम किए हैं। यही वजह है कि स्टार्क खासतौर पर नई गेंद से भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं। स्टार्क के बाद पिंक बॉल से सबसे ज्यादा विकेट जोश हेजलवुड ने चटकाए हैं, जो पहले ही इस टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। वहीं, नाथन लायन भी पिंक बॉल से 7 मैचों में 28 विकेट निकाल चुके हैं।

दमदार कंगारू टीम का रिकॉर्ड

पिंक बॉल से ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड भी कमाल का रहा है। कंगारू टीम ने अब तक कुल मिलाकर 12 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 11 में जीत हाथ लगी है, जबकि सिर्फ एक ही मैच में टीम को हार झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया को पिंक बॉल से इकलौती हार इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली थी। पिंक बॉल से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी मार्नस लाबुशेन का नाम दूसरे नंबर पर है। उन्होंने चार डे-नाइट टेस्ट मैचों में 563 रन ठोके हैं। भारतीय टीम ने पिंक बॉल से खेले चार टेस्ट मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है, तो एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

 

 

The post IND vs AUS: पिंक बॉल से ‘कत्लेआम’ मचाने में नंबर वन कंगारू गेंदबाज, एडिलेड में देगा गहरे जख्म! appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.