Header Ads

Video: पिंक बॉल के आगे क्यों फेल हुए भारतीय दिग्गज? जानें कितनी है लाल गेंद से अलग

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए हैं। टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 180 रन पर ही सिमट गई है। पिंक बॉल से खेलने में भारतीय बल्लेबाजों को काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। टीम इंडिया एडिलेड में ही हुए टेस्ट मैच में सिर्फ 36 रन पर सिमट गई थी। इसके बाद सबके सामने में यही सवाल उठ रहा है कि किस वजह से भारतीय बल्लेबाजों को पिंक बॉल से खेलने में दिक्कत होती है।

अगर पिंक बॉल की बात करें तो ये रेड और व्हाइट बॉल से ज्यादा स्विंग होती है। इसकी चमक भी ज्यादा रहती है। ये गेंद रेड और व्हाइट बॉल से ज्यादा देर तक चमकदार रहती है। इस वजह से भी गेंद ज्यादा स्विंग होती हैं। वहीं, दिन ढलने पर और लाइट्स में इसे खेलना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है। भारत ने अभी तक सिर्फ 4 ही पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलें हैं। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो

The post Video: पिंक बॉल के आगे क्यों फेल हुए भारतीय दिग्गज? जानें कितनी है लाल गेंद से अलग appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.