Header Ads

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की नई जर्सी हुई लॉन्च, सामने आया पहला लुक

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इस बार 8 टीमें  टूर्नामेंट में भाग लेंगी। भारतीय टीम को अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल यानी दुबई में खेलने हैं। टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। इस लिहाज से मेगा इवेंट का बड़ा दावेदार भी पाकिस्तान को ही माना जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान टीम नए अवतार में दिखेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसके लिए नई जर्सी लॉन्च की है।

नई जर्सी में उतरेगी पाकिस्तान टीम

टूर्नामेंट के 11 दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 7 फरवरी को नई जर्सी लॉन्च की है। पाकिस्तान की जर्सी इस बार खास है। क्योंकि जर्सी का रंग इस बार हल्का है, जबकि पैंट का कलर गहरा है। जर्सी पर भी डार्क ग्रीन और लाइट ग्रीन का कॉम्बिनेशन दिया हुआ है। जर्सी के कॉलर और साइड में गहरा हरा रंग है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गद्दाफी स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया था। इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाले लगभग सभी पाकिस्तानी खिलाड़ी मौजूद थे। स्टेडियम को नए सिरे से तैयार किया गया है। इस दौरान यहां नई जर्सी भी लॉन्च हुई।

19 फरवरी से अभियान की शुरुआत

टूर्नामेंट की आधिकारिक मेजबानी पाकिस्तान के पास है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहला मैच खेलेगी। 19 फरवरी को पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी। इसके बाद 23 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम

बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (कप्तान), उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: फॉर्मेट बदला, लेकिन रोहित का वही हाल, 7 गेंदों में खत्म हो गई पारी, कप्तान साहब फिर फ्लॉप

The post चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की नई जर्सी हुई लॉन्च, सामने आया पहला लुक appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.