Header Ads

संजू सैमसन की वकालत एस श्रीसंत को पड़ी भारी, KCA ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

S Sreesanth: भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी एस श्रीसंत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने श्रीसंत को कारण बताओ नोटिस भेजा है। हाल ही में पूर्व खिलाड़ी ने संजू सैमसन को लेकर एक बयान दिया था। हालांकि अब ये बयान श्रीसंत पर भारी पड़ता दिख रहा है। क्या है मामला आइए जानते हैं।

बढ़ गईं श्रीसंत की मुश्किलें

श्रीसंत ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन पर गंभीर सवाल खड़े किए थे। केरल की ओर से संजू को विजय हजारे ट्रॉफी में सेलेक्ट नहीं किया गया था। जिसपर श्रीसंत ने केसीए की आलोचना की थी। अब श्रीसंत को एक टेलीविजन शो में एसोसिएशन के खिलाफ झूठे अपमानजनक बयान देने के मामले में केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। केसीए का कहना है कि श्रीसंत पर कारण बताओ नोटिस इसलिए जारी नहीं किया गया कि उन्होंने संजू का समर्थन किया है। बल्कि इसलिए किया गया है कि उन्होंने एसोसिएशन के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया था।

कुछ दिन पहले ही केसीए के सचिव विनोद एस कुमार ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए अपने इंटरव्यू में बताया था कि आखिर विजय हजारें ट्रॉफी के लिए संजू सैमसन को केरल टीम में क्यों नहीं चुना गया। उन्होंने कहा था कि एसोसिएशन ने वायनाड में एक कैंप आयोजित किया था। इस कैंप के लिए संजू उपलब्ध नहीं थे। उन्होंने मेल पर इस बात की जानकारी दी थी। इसलिए विजय हजारे ट्रॉफी के लिए एसोसिएशन ने उन खिलाड़ियों को चुना, जो खिलाड़ी कैंप में शामिल हुए थे।

स्पॉट फिक्सिंग पर भी उठा सवाल

केसीए ने इस दौरान श्रीसंत से जुड़ा आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामला उठाते हुए कहा कि एसोसिएशन ने हमेशा खिलाड़ियों का समर्थन किया है। भले ही वे जेल में हों। जब श्रीसंत मैच फिक्सिंग के आरोप में जेल में थे, तब केसीए पदाधिकारी उनके पास पहुंचे थे और सपोर्ट किया था। मैच फिक्सिंग मामले में श्रीसंत को बरी नहीं किया गया है। ऐसे में उन्हें दूसरे खिलाड़ियों का समर्थन करने की जरूरत नहीं है।

साल 2013 में हुए थे गिरफ्तार

साल 2013 में दिल्ली पुलिस ने एस श्रीसंत को गिरफ्तार किया था। उनके अलावा राजस्थान रॉयल्स के 2 खिलाड़ियों को भी आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। साल 2015 में पटियाला हाउस कोर्ट ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में एस श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण के खिलाफ सभी आरोपों को खारिज कर दिया था। बाद में साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने तीनों खिलाड़ियों पर से आजीवन प्रतिबंध हटा दिया था।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: फॉर्मेट बदला, लेकिन रोहित का वही हाल, 7 गेंदों में खत्म हो गई पारी, कप्तान साहब फिर फ्लॉप

The post संजू सैमसन की वकालत एस श्रीसंत को पड़ी भारी, KCA ने जारी किया कारण बताओ नोटिस appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.