Header Ads

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर

Saim Ayub: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी ने पाकिस्तान टीम का साथ छोड़ दिया है। सलामी बल्लेबाज सैम अयूब आगामी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस बात की आधिकारिक पुष्टि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने की है।

5 सप्ताह के लिए हुए बाहर

सैम अयूब को चोट के कारण 5 सप्ताह क्रिकेट से दूर रहने के लिए कहा गया है। यानी साफ है कि वह पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे। अयूब को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी। स्टार खिलाड़ी को स्ट्रेचर की मदद से मैदान से दूर ले जाया गया था। सैम अयूब उपचार के बाद भी दाहिने टखने पर भार नहीं दे पा रहे थे। मैदान से बाहर जाने के दौरान अयूब को काफी मुश्किलों में देखा गया।

शुरुआत में पीसीबी ने कहा था कि अयूब को फिट होने में 6 सप्ताह का समय लगेगा। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी तक उनके फिट होने का कयास लगाया गया था। लेकिन अब वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।

हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जब पाकिस्तान टीम का ऐलान हुआ था, तब स्टार खिलाड़ी को टीम में नहीं चुना गया था। हालांकि आईसीसी ने टीम बदलने की डेटलाइन 13 फरवरी रखी थी। तब ऐसा माना जा रहा था कि अंतिम समय में अयूब टीम में शामिल हो जाएंगे। लेकिन अब वह पूरी तरह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।

दमदार रहा है करियर

8 टेस्ट मैचों में अयूब ने 26 की औसत के साथ 364 रन बनाए हैं। वनडे में सैम अयूब ने पाकिस्तान के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 9 वनडे मैच में 64.37 की औसत के साथ 515 रन बनाए हैं। इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 3 शतक के अलावा 1 अर्धशतक अपने नाम किया है। वहीं 27 टी-20 मैचों में अयूब ने 498 रन बनाने के अलावा 1 अर्धशतक भी अपने नाम किया है।

 

The post चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.