Header Ads

Champions Trophy 2025 के लिए ICC ने किया अंपायर्स के नाम का ऐलान, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी शुरू में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 8 साल के बाद हो रही है। वहीं, इस बार ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है।

टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी। वहीं, अन्य टीमें पाकिस्‍तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी में अपने मैच खेलेंगी। इस टूर्नामेंट में 8 टीमों के बीच कुल 15 मैच होंगे। इसी बीच ICC ने टूर्नामेंट के लिए अंपायर्स और मैच रेफरी के नामों का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में हालांकि एक भी भारतीय का नाम नहीं है।

जानें कौन-कौन हैं लिस्ट

2017 के एडिशन में शामिल 6 अंपायर को फिर से मौका है, इसमें रिचर्ड केटलबोरो भी शामिल हैं। रिचर्ड केटलबोरो 2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी कप्तान थे। इसके अलावा अंपायर क्रिस गैफनी, कुमार धर्मसेना, रिचर्ड इलिंगवर्थ, पॉल रीफेल और रॉड टकर भी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में अंपायरिंग कर चुके हैं। वहीं, श्रीलंका के अंपायर कुमार धर्मसेना के पास 132 वनडे में अंपायरिंग का अनुभव है। वहीं रिचर्ड केटलबोरो 108 मेंस वनडे में अंपायरिंग कर चुके हैं।

 

वनडे वर्ल्ड कप में भी की थी अंपायरिंग

अहमदाबाद में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में केटलबोरो और इलिंगवर्थ ने अंपायरिंग की थी।वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए माइकल गफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, अहसान रजा, शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, एलेक्स व्हार्फ और जोएल विल्सन को शामिल किया गया है।

ICC ने 8 मुकाबलों के लिए 12 अंपायरों का एक पैनल चुना

अंपायर

कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, माइकल गॉफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, अहसान रजा, पॉल रीफेल, शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, रॉडनी टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन।

मैच रेफरी

डेविड बून, रंजन मदुगले, एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट।

The post Champions Trophy 2025 के लिए ICC ने किया अंपायर्स के नाम का ऐलान, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.