‘मुझे कप्तानी करना पसंद है’, Champions Trophy 2025 से पहले इस खिलाड़ी ने पेश किया अपना दावा
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का इस टूर्नामेंट में खेलना संदिग्ध लग रहा है। वो इस समय टखने की चोट से उबर रहे हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो आईसीसी के इस बड़े इवेंट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने को तैयार हैं।
एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने किया था ये बड़ा
इससे पहले कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दावा किया था कि अगर पैट कमिंस वापसी नहीं कर पाते हैं तो स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड दोनों ही टीम की कप्तानी करने के दावेदार हैं। गौरतलब है कि कमिंस अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण श्रीलंका टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। इस बीच, वह टखने की चोट से भी उबर रहे हैं।
स्टीव स्मिथ ने कप्तानी को लेकर कही ये बात
स्टीव स्मिथ ने कहा, “मैंने इस बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचा है। हम इंतजार करेंगे और उस टीम को देखेंगे। मैं टेस्ट सीरीज़ पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। हम इस बार सीरीज़ जीतना चाहते हैं और फिर वनडे क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। लेकिन मुझे इन परिस्थितियों में कप्तानी करना पसंद है, मैं खेल को अच्छी तरह समझता हूं। मुझे प्लानिंग करना पसंद है। मैंने अब तक इसका लुत्फ़ उठाया है
That’s @stevesmith49 checking on the firmness & top layer of this pitch here in Galle. But maybe it’s also a glimpse of Steve Smith in a mattress shop & what he’ll look like there #SLvAus pic.twitter.com/m6DpqTgUcw
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) February 6, 2025
The post ‘मुझे कप्तानी करना पसंद है’, Champions Trophy 2025 से पहले इस खिलाड़ी ने पेश किया अपना दावा appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment