Header Ads

Champions Trophy 2025: ‘गंभीर के लिए भारत-पाकिस्तान केवल एक और मैच नहीं’, जानें क्यों रवि शास्त्री ने कही ये बात

Champions Trophy 2025: भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर द्वारा भारत-पाकिस्तान मैच को चैंपियंस ट्रॉफी का एक और मैच बताने के बाद पूर्व क्रिकेटरों रवि शास्त्री और रिकी पोंटिंग ने मजाक में कहा कि गंभीर के दिलो-दिमाग में बहुत कुछ चल रहा है। आईसीसी रिव्यू पर बोलते हुए शास्त्री ने कहा कि गंभीर का यह पोकर फेस सिर्फ मीडिया के लिए है और वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के बीच होने वाले मुकाबले को जीतने के लिए बेताब होंगे।

रवि शास्त्री ने कही ये बात

रवि शास्त्री ने कहा, “मैं सात साल तक कोच रहा। जब भी मुझसे पूछा गया, मैंने वही बात कही, जो गंभीर ने कही। लेकिन मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि अंदर ही अंदर इसमें आपकी सोच से कहीं ज्यादा कुछ है, यह सब मीडिया के लिए है। आपको यह कहना ही होगा। लेकिन अंदर से, आप जीतना चाहते हैं। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो अगली बार पाकिस्तान के खिलाफ़ खेलने तक आपको इसकी याद दिलाई जाएगी।”

 

उन्होंने आगे कहा, “लोगों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने अतीत में क्या किया है। अगर आपने पिछले 10 गेम में से आठ या नौ जीते हैं तो उन्हें इसकी परवाह नहीं है। लेकिन अगर आप एक गेम हार जाते हैं तो वे आपको याद दिलाते हैं,जब तक कि आप उनसे अगली बार न खेलें।”

गंभीर ने कही थी ये बात

पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर गौतम गंभीर ने कहा, “हम चैंपियंस ट्रॉफी में यह सोचकर नहीं जाते कि 23 तारीख सबसे महत्वपूर्ण मैच है। सभी 5 मैच महत्वपूर्ण हैं। हमारा मिशन दुबई जाकर सभी मैच जीतना है,लेकिन अगर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बीच में एक मैच भी आता है तो हम इसे यथासंभव गंभीरता से लेंगे। साथ ही जब भारत और पाकिस्तान खेलते हैं तो भावनाएं बहुत अधिक होती हैं, लेकिन मुकाबला वही रहता है।”

The post Champions Trophy 2025: ‘गंभीर के लिए भारत-पाकिस्तान केवल एक और मैच नहीं’, जानें क्यों रवि शास्त्री ने कही ये बात appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.