Header Ads

IND vs ENG: रवींद्र जडेजा के निशाने पर मिचेल स्टार्क का बड़ा रिकॉर्ड, दूसरे वनडे में चटकाने होंगे सिर्फ 2 विकेट

Ravindra Jadeja: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुकी भारतीय टीम दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं इंग्लैंड की सेना दूसरे मैच को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी। इस मैच में रवींद्र जडेजा के निशाने पर मिचेल स्टार्क का बड़ा रिकॉर्ड होगा। वह 2 विकेट लेते ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को पीछे छोड़ देंगे।

जडेजा बनाएंगे नया रिकॉर्ड

वनडे प्रारूप में इंग्लैंड के खिलाफ दुनिया के कई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस लिस्ट में रवींद्र जडेजा का भी नाम आता है, जिन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी का परिचय पेश किया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज हैं। लेकिन 2 विकेट लेते ही ये खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ चौथा गेंदबाज बन जाएगा। मिचेल स्टार्क ने अपने करियर में 43 विकेट झटके हैं, जबकि रवींद्र जडेजा के नाम 42 विकेट दर्ज हैं। दूसरे वनडे में जडेजा के पास स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ने का बड़ा मौका होगा।

वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

ब्रेट ली – 65 विकेट

ग्लेन मैक्ग्रा – 53 विकेट

लसिथ मलिंगा – 48 विकेट

मिचेल स्टार्क – 43 विकेट

रवींद्र जडेजा – 42 विकेट

600 विकेट लेने वाले तीसरे फिरकी गेंदबाज

इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच भारत ने 6 फरवरी को खेला था। रवींद्र जडेजा ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की थी और 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। उन्होंने इस मैच में अपने 600 इंटरनेशनल विकेट पूरे किए थे और ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे फिरकी गेंदबाज बने थे। जडेजा से पहले ये कारनामा बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल हसन और न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डेनियल विटोरी ने किया है। पहले वनडे मैच में जड्डू ने अपने 9 ओवर के स्पेल में 26 रन खर्च कर 3 विकेट लिए थे, जिसमें 1 मेडन ओवर भी शामिल था।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: फॉर्मेट बदला, लेकिन रोहित का वही हाल, 7 गेंदों में खत्म हो गई पारी, कप्तान साहब फिर फ्लॉप

The post IND vs ENG: रवींद्र जडेजा के निशाने पर मिचेल स्टार्क का बड़ा रिकॉर्ड, दूसरे वनडे में चटकाने होंगे सिर्फ 2 विकेट appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.