Header Ads

WPL 2025: गुजरात जायंट्स को मिला नया कप्तान, इस खिलाड़ी के हाथ में टीम की कमान

WPL 2025: ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के आगामी सीजन के लिए गुजरात जायंट्स का नया कप्तान बनाया गया है। उन्होंने नए कप्तान के रूप में हमवतन बेथ मूनी की जगह ली है। लीग की शुरुआत से ही गार्डनर गुजरात की टीम का अहम हिस्सा रही हैं। उन्होंने पिछले दो सीजन में 324 रन बनाए और गेंद से भी कमाल दिखाते हुए 17 विकेट झटके।

कप्तान बनने पर गार्डनर ने क्या कहा

गुजरात का कप्तान नियुक्त किए जाने पर गार्डनर ने कहा, ‘गुजरात जायंट्स का कप्तान बनाया जाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मुझे इस टीम का हिस्सा बनना बहुत पसंद है और मैं आगामी सीजन में इस शानदार टीम को लीड करने के लिए उत्साहित हूं। हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिक्स-अप है और हमारी टीम में भारतीय टैलेंट भरा हुआ है। मैं टीम के साथ काम करने और अपने फैंस को गौरवान्वित करने के लिए उत्सुक हूं।’


यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के David Miller ने रचा इतिहास, एबी डिविलियर्स को भी कर दिया पीछे

टी-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही थीं गार्डनर

ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख खिलाड़ियों में से एक गार्डनर दो बार की बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड विजेता हैं। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर कंगारू टीम को 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। वह 2023 में दक्षिण अफ्रीका में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रही थीं।

गार्डनर की नियुक्ति पर क्या बोले हेड कोच?

गार्डनर की नियुक्ति पर टीम के हेड कोच माइकल क्लिंगर ने कहा, ‘वह एक कड़ी कॉम्पिटीटर हैं। उनकी मैच को लेकर जागरूकता, स्किल और खिलाड़ियों को प्रेरित करने की क्षमता उन्हें गुजरात जायंट्स की कप्तानी के लिए बेहतर ऑप्शन बनाती है। हमें विश्वास है कि वह आगे बढ़कर टीम को लीड करेंगी और टीम को एक सफल अभियान की ओर ले जाएंगी।’

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में कौन होगा ऑस्ट्रेलिया का नया कप्तान? 2 खिलाड़ियों का नाम आया सामने

 

The post WPL 2025: गुजरात जायंट्स को मिला नया कप्तान, इस खिलाड़ी के हाथ में टीम की कमान appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.