Header Ads

IPL 2025: मुंबई ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी करने का फैसला, रोहित हुए मैच से बाहर, जानें क्या है कारण

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच शुक्रवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सीजन का 16वां मैच खेला जा रहा है। मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

रोहित शर्मा हुए इस मैच से बाहर

इस मैच में मुंबई के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा खेलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने टॉस के दौरान बताया कि उनके घुटने में चोट लग गई थी। इस वजह से वो इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।

 


दोनों टीमों की प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): विल जैक, रयान रिकेल्टन (डब्ल्यू), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (सी), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, विग्नेश पुथुर

लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, अवेश खान

दोनों टीमों का स्क्वाड

मुंबई इंडियंस टीम

रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, कर्ण शर्मा, रीस टॉप्ले, बेवोन जैकब्स, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर।

लखनऊ सुपर जाएंट्स

एडन माक्ररम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, एम सिद्धार्थ, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, हिम्मत सिंह, आकाश महाराज सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, आर्यन जुयाल, आरएस हंगरगेकर, युवराज चौधरी, आकाश दीप, मयंक यादव, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी।

The post IPL 2025: मुंबई ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी करने का फैसला, रोहित हुए मैच से बाहर, जानें क्या है कारण appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.