LSG vs MI: कप्तानी से धोया हाथ, बल्ले ने भी छोड़ा साथ, IPL में फीकी पड़ती जा रही रोहित शर्मा की चमक?
शुभम मिश्रा। Rohit Sharma LSG vs MI: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर हिटमैन को नहीं रखा गया है। कप्तान हार्दिक का कहना है कि रोहित के घुटने पर गेंद लगी है, जिसकी चलते वह यह मैच नहीं खेल रहे हैं। चलिए हार्दिक की बात पर यकीन भी कर लेते हैं, लेकिन पिछले मैच में भी रोहित अंतिम ग्यारह का हिस्सा नहीं थे और बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान पर उतरे थे।
पिछले सीजन के आगाज से ठीक पहले रोहित को एमआई की कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था। अब हिटमैन का बल्ला भी उनका साथ छोड़ रहा है। तीन पारियों को मिलकर रोहित सिर्फ 21 रन ही बना सके हैं। मगर चिंता की बात यह है कि ना तो रोहित की बैटिंग में वो तूफानी अंदाज दिखाई दिया है और ना रन बनाने की वो भूख। ऐसे में क्या यह मान लेना चाहिए कि इंडियन प्रीमियर लीग में रोहित की चमक फीकी पड़ती जा रही है?
फीकी पड़ रही रोहित की चमक?
आईपीएल 2024 के आगाज से ठीक पहले मुंबई इंडियंस ने अपने एक फैसले से हर किसी को चौंका दिया था। अपनी कप्तानी में पांच बार टीम को चैंपियन बनाने वाले रोहित से कैप्टेंसी छीन ली गई और उनकी जगह पर हार्दिक पांड्या को एमआई का नया कप्तान बना दिया गया। इस फैसले की खूब आलोचना हुई और मैदान पर हार्दिक को काफी कुछ ऐसा झेलना पड़ा, जिसकी शायद उन्होंने अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के फैन्स से उम्मीद नहीं की होगी। मुंबई का सीजन बेहद खराब रहा और टीम ने सबसे निचले पायदान पर रहते हुए टूर्नामेंट का अंत किया। इन सबके बीच अच्छी बात यह हुई कि रोहित ने 14 मैचों में 150 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 417 रन ठोके।
𝐃𝐢𝐬𝐫𝐞𝐬𝐩𝐞𝐜𝐭 𝐚𝐭 𝐢𝐭𝐬 𝐩𝐞𝐚𝐤. 💔
From building @mipaltan‘s empire to Rohit Sharma, a World Cup-winning captain, benched and now dropped. A franchise legend treated like an outsider.
SHAME ON MUMBAI INDIANS #LSGvsMI | #RohitSharma pic.twitter.com/mbhCgo1kZ3
— Indian Cricket Team (@incricketteam) April 4, 2025
मगर पिछले एक साल में रोहित के लिए काफी कुछ बदल गया है। ना जाने रोहित को किसकी नजर सी लग गई है और रन बनाने की कला तो हिटमैन मानो भूल सा गए हैं। फॉर्मेट चाहे कोई भी हो, लेकिन रोहित हर फॉर्मेट में रनों के लिए तरस रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण आईपीएल 2025 में भी देखने को मिल रहा है। इस सीजन तीन पारियों में हिटमैन के बल्ले से सिर्फ 21 रन निकले हैं। रोहित बल्लेबाजी करते हुए अलग तरह के दबाव में दिखाई दिए हैं। केकेआर के खिलाफ आखिरी मैच में 13 रन बनाने के लिए रोहित ने 12 गेंदें खेलीं। गुजरात के खिलाफ हिटमैन सिर्फ 8 रन बना सके तो चेपॉक में एमाई के पूर्व कप्तान का खाता तक नहीं खुल सका था।
रोहित से आगे देखना चाहती है मुंबई?
रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस और आईपीएल के बेस्ट कप्तानों में से एक रहे हैं, जिसमें कोई शक नहीं है। मगर बढ़ती उम्र और खराब फिटनेस शायद अब रोहित की बल्लेबाजी पर हावी हो रही है। हिटमैन के फैन्स शायद इस बात को मानने से बेशक इनकार कर दें, लेकिन रोहित की गिरती हुई फॉर्म इसी तरफ इशारा कर रही है। केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बाद मुंबई इंडियंस टीम की मालिक नीता अंबानी रोहित से काफी गंभीर बातचीत करती हुई भी दिखाई दी थीं।
अब बात चाहे जो भी हो, लेकिन रोहित शायद अब एमआई के ड्रेसिंग रूम में बतौर खिलाड़ी फिट नहीं बैठ रहे हैं। यह सच कड़वा जरूर है, पर इस बात को हिटमैन समय रहते हुए जितनी जल्दी समझ लेंगे उसमें फायदा उनका ही होगा। मुंबई इंडियंस को रोहित की जरूरत हमेशा रहेगी, पर करियर के गिरते ग्राफ को देखते हुए टीम शायद अब उन्हें नए रोल में जल्द ही देखना चाहेगी।
The post LSG vs MI: कप्तानी से धोया हाथ, बल्ले ने भी छोड़ा साथ, IPL में फीकी पड़ती जा रही रोहित शर्मा की चमक? appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment