IPL 2024: ऋषभ पंत की मां को एक्सीडेंट के बाद थी इस बात की चिंता, डॉक्टर ने किया खुलासा
IPL 2024 Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हो गए हैं। जिसके बाद फैंस के भी चेहरे खिल उठे हैं। अब फैंस पंत को आईपीएल 2024 में खेलते हुए देखेंगे। वहीं आईपीएल 2024 से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी राहत की सांस ली है। अब एक बार फिर से पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। लेकिन जब पंत का साल 2022 दिसंबर में कार एक्सीडेंट हुआ था तब पूरा देश खबरा गया था। वहीं ऋषभ पंत की मां को एक ही चिंता सताए जा रही थी। जिसका अब ऋषभ पंत के डॉक्टर ने खुलासा किया है।
फिट होने के बाद पंत ने की एक्सीडेंट को लेकर बात
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने पूरी तरह से फिट होने के बाद अपनी चोट और 14 महीने के दर्द की कहानी को बयां किया। वहीं उनके डॉक्टर ने बताया कि आखिर पंत की मां को किस बात की चिंता सबसे ज्यादा थी। पंत के डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने बताया कि पंत की मां को सबसे ज्यादा इस बात की चिंता थी कि क्या उनका बेटा अब चल पाएगा या नहीं। जिसके लेकर हमने उनको बताया कि हम बिल्कुल ये सुनिश्चित करेंगे कि वह फिर से एक सामान्य व्यक्ति की तरह बिना लंगड़ाए चले। चूंकि पंत को काफी गंभीर चोट लगी थी जिसके चलते उनके इलाज की प्रक्रिया थोड़ी लंबी चली।
The Greatest Comeback Story
In Part 1 of the #MiracleMan, we chronicle the tireless efforts of the resilient medical team that made @RishabhPant17’s remarkable return to cricket possible. As Rishabh defies the odds in the face of adversity, the men behind the scenes unveil their… pic.twitter.com/9ylCvW2zO8
— BCCI (@BCCI) March 14, 2024
पंत को होना था जल्दी फिट
डॉक्टर ने आगे बताया कि जब हमने ऋषभ पंत को बोला कि उनको ठीक होने में 18 महीने तक लग सकते हैं तो उन्होंने कहा कि मैं 18 महीने का इंतजार नहीं कर सकता। मुझे 12 महीने के अंदर ठीक होना है। इसके लिए वे कुछ भी करेंगे। वहीं 15 महीने के अंदर पूरी तरह से फिटनेस को हासिल करने में पंत ने काफी परेशानियों का सामना किया है। पंत के घुटनों में लगी चोट सबसे ज्यादा चिंता का विषय थी लेकिन पंत सफल इंजरी के बाद अब पूरी तरह से ठीक हैं और क्रिकेट मैदान पर एक बार फिर से चौके छक्के लगाने के लिए तैयार हैं।
662 Days Later…Day 1 in DC colours 🥹#YehHaiNayiDilli #IPL2024 #RishabhPant pic.twitter.com/gIOz6ZNXkD
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 13, 2024
इससे पहले चोट के चलते ऋषभ पंत आईपीएल 2023, एशिया कप और वनडे विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को भी मिस कर चुके हैं लेकिन अब पंत आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करके टी20 विश्व कप 2024 के लिए भी अपनी दावेदारी ठोकना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: केकेआर को लग सकता है बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी पर मंडराया बाहर होने का खतरा
ये भी पढ़े:- WPL 2024: RCB और MI के बीच खेला जाएगा सेमीफाइनल, इन 11 धुरंधरों के साथ उतर सकती है टीमें!
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 से इंग्लिश खिलाड़ियों के नाम वापस लेने पर भड़का पूर्व खिलाड़ी, ‘ऑक्शन में अपने जोखिम पर खरीदें..’
The post IPL 2024: ऋषभ पंत की मां को एक्सीडेंट के बाद थी इस बात की चिंता, डॉक्टर ने किया खुलासा appeared first on News24 Hindi.
http://dlvr.it/T433Cl
फिट होने के बाद पंत ने की एक्सीडेंट को लेकर बात
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने पूरी तरह से फिट होने के बाद अपनी चोट और 14 महीने के दर्द की कहानी को बयां किया। वहीं उनके डॉक्टर ने बताया कि आखिर पंत की मां को किस बात की चिंता सबसे ज्यादा थी। पंत के डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने बताया कि पंत की मां को सबसे ज्यादा इस बात की चिंता थी कि क्या उनका बेटा अब चल पाएगा या नहीं। जिसके लेकर हमने उनको बताया कि हम बिल्कुल ये सुनिश्चित करेंगे कि वह फिर से एक सामान्य व्यक्ति की तरह बिना लंगड़ाए चले। चूंकि पंत को काफी गंभीर चोट लगी थी जिसके चलते उनके इलाज की प्रक्रिया थोड़ी लंबी चली।
The Greatest Comeback Story
In Part 1 of the #MiracleMan, we chronicle the tireless efforts of the resilient medical team that made @RishabhPant17’s remarkable return to cricket possible. As Rishabh defies the odds in the face of adversity, the men behind the scenes unveil their… pic.twitter.com/9ylCvW2zO8
— BCCI (@BCCI) March 14, 2024
पंत को होना था जल्दी फिट
डॉक्टर ने आगे बताया कि जब हमने ऋषभ पंत को बोला कि उनको ठीक होने में 18 महीने तक लग सकते हैं तो उन्होंने कहा कि मैं 18 महीने का इंतजार नहीं कर सकता। मुझे 12 महीने के अंदर ठीक होना है। इसके लिए वे कुछ भी करेंगे। वहीं 15 महीने के अंदर पूरी तरह से फिटनेस को हासिल करने में पंत ने काफी परेशानियों का सामना किया है। पंत के घुटनों में लगी चोट सबसे ज्यादा चिंता का विषय थी लेकिन पंत सफल इंजरी के बाद अब पूरी तरह से ठीक हैं और क्रिकेट मैदान पर एक बार फिर से चौके छक्के लगाने के लिए तैयार हैं।
662 Days Later…Day 1 in DC colours 🥹#YehHaiNayiDilli #IPL2024 #RishabhPant pic.twitter.com/gIOz6ZNXkD
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 13, 2024
इससे पहले चोट के चलते ऋषभ पंत आईपीएल 2023, एशिया कप और वनडे विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को भी मिस कर चुके हैं लेकिन अब पंत आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करके टी20 विश्व कप 2024 के लिए भी अपनी दावेदारी ठोकना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: केकेआर को लग सकता है बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी पर मंडराया बाहर होने का खतरा
ये भी पढ़े:- WPL 2024: RCB और MI के बीच खेला जाएगा सेमीफाइनल, इन 11 धुरंधरों के साथ उतर सकती है टीमें!
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 से इंग्लिश खिलाड़ियों के नाम वापस लेने पर भड़का पूर्व खिलाड़ी, ‘ऑक्शन में अपने जोखिम पर खरीदें..’
The post IPL 2024: ऋषभ पंत की मां को एक्सीडेंट के बाद थी इस बात की चिंता, डॉक्टर ने किया खुलासा appeared first on News24 Hindi.
http://dlvr.it/T433Cl
Post a Comment