IPL 2024: स्टीव स्मिथ को ऑक्शन में नहीं मिला था खरीदार, अब मिली बड़ी जिम्मेदारी
IPL 2024 Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर स्टीव स्मिथ को आईपीएल 2024 ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन से पहले स्टीव स्मिथ को रिलीज कर दिया था। जिसके बाद स्मिथ को ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। वहीं अब सीजन-17 शुरू होने से एक सप्ताह पहले स्टीव स्मिथ को नई जिम्मेदारी मिली है, इस बार स्मिथ आईपीएल 2024 में नई भूमिका में नजर आएंगे। आखिर क्या है वो काम जो इस बार आईपीएल में स्टीव स्मिथ करते हुए दिखाई देंगे।
स्टीव स्मिथ को मिली नई जिम्मेदारी
आईपीएल में स्टीव स्मिथ 6 फ्रेंचाइजीज के लिए खेल चुके हैं। आखिरी बार स्मिथ आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे लेकिन इस सीजन में स्मिथ खेल नहीं पाए थे। जिसके बाद आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने स्मिथ को रिलीज कर दिया था और वे ऑक्शन के दौरान भी अनसोल्ड रहे थे। अब आईपीएल 2024 में स्मिथ कमेंटरी करते हुए दिखाई देंगे। ये पहली बार होगा जब स्मिथ मैदान की जगह कमेंटरी बॉक्स में दिखाई देंगे।
Steven Smith will be doing commentary in IPL 2024. pic.twitter.com/N2CDm2KHBS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 16, 2024
स्मिथ के टी20 करियर पर मंडराए संकट के बादल
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के साथ टी20 सीरीज खेली थी। इस सीरीज में स्मिथ ने दो मैच खेले थे और दोनों ही मैच में स्मिथ फ्लॉप साबित हुए थे। स्मिथ के बल्ले से एक मैच में 11 और एक में महज 4 रन निकले थे। जिसके बाद अब टी20 विश्व कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में उनकी जगह पर संकट के बादल मंडराए हुए हैं। इसको लेकर स्मिथ ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा कि मैं अपने अपने टी20 करियर को लेकर असहज हूं, अगर मुझे टी20 विश्व कप 2024 के लिए मौका मिलता है तो मुझे काफी खुशी मिलेगी।
OTD in 2017 Steve Smith scored 178* in Ranchi, it was his 19th test century and was 6th against India and 11th as test captain, during this innings he also completed 5k test runs. He is the only Aussie to have three test centuries as captain in India. pic.twitter.com/YfZpxwSpuj
— Lubana Warriors (@LovepreetS49) March 16, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2024 में कमेंट्री का इंग्लिश पैनल इस प्रकार है..
हर्षा भोगले, निक नाइट, मैथ्यू हेडन, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, जैक्स कैलिस, केविन पीटरसन, डैनी मॉरिसन, टॉम मूडी, स्टीव स्मिथ, एरोन फिंच, एलन विल्किंस, पॉल कॉलिंगवुड, सुनील गावस्कर, साइमन डोल, डेनियल विटोरी।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: दोस्ती-यारी वाला दिया था कैप्शन, अय्यर को टैग कर ट्रोल हुए ईशान किशन
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: तस्वीर एक… मायने अनेक… हार्दिक पांड्या की फोटो ने बढ़ाई MI फैंस की टेंशन
ये भी पढ़ें:- ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को फिर लगेगा बड़ा झटका, BCCI को फोर्स नहीं करेगी आईसीसी!
The post IPL 2024: स्टीव स्मिथ को ऑक्शन में नहीं मिला था खरीदार, अब मिली बड़ी जिम्मेदारी appeared first on News24 Hindi.
http://dlvr.it/T48c7L
स्टीव स्मिथ को मिली नई जिम्मेदारी
आईपीएल में स्टीव स्मिथ 6 फ्रेंचाइजीज के लिए खेल चुके हैं। आखिरी बार स्मिथ आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे लेकिन इस सीजन में स्मिथ खेल नहीं पाए थे। जिसके बाद आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने स्मिथ को रिलीज कर दिया था और वे ऑक्शन के दौरान भी अनसोल्ड रहे थे। अब आईपीएल 2024 में स्मिथ कमेंटरी करते हुए दिखाई देंगे। ये पहली बार होगा जब स्मिथ मैदान की जगह कमेंटरी बॉक्स में दिखाई देंगे।
Steven Smith will be doing commentary in IPL 2024. pic.twitter.com/N2CDm2KHBS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 16, 2024
स्मिथ के टी20 करियर पर मंडराए संकट के बादल
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के साथ टी20 सीरीज खेली थी। इस सीरीज में स्मिथ ने दो मैच खेले थे और दोनों ही मैच में स्मिथ फ्लॉप साबित हुए थे। स्मिथ के बल्ले से एक मैच में 11 और एक में महज 4 रन निकले थे। जिसके बाद अब टी20 विश्व कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में उनकी जगह पर संकट के बादल मंडराए हुए हैं। इसको लेकर स्मिथ ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा कि मैं अपने अपने टी20 करियर को लेकर असहज हूं, अगर मुझे टी20 विश्व कप 2024 के लिए मौका मिलता है तो मुझे काफी खुशी मिलेगी।
OTD in 2017 Steve Smith scored 178* in Ranchi, it was his 19th test century and was 6th against India and 11th as test captain, during this innings he also completed 5k test runs. He is the only Aussie to have three test centuries as captain in India. pic.twitter.com/YfZpxwSpuj
— Lubana Warriors (@LovepreetS49) March 16, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2024 में कमेंट्री का इंग्लिश पैनल इस प्रकार है..
हर्षा भोगले, निक नाइट, मैथ्यू हेडन, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, जैक्स कैलिस, केविन पीटरसन, डैनी मॉरिसन, टॉम मूडी, स्टीव स्मिथ, एरोन फिंच, एलन विल्किंस, पॉल कॉलिंगवुड, सुनील गावस्कर, साइमन डोल, डेनियल विटोरी।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: दोस्ती-यारी वाला दिया था कैप्शन, अय्यर को टैग कर ट्रोल हुए ईशान किशन
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: तस्वीर एक… मायने अनेक… हार्दिक पांड्या की फोटो ने बढ़ाई MI फैंस की टेंशन
ये भी पढ़ें:- ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को फिर लगेगा बड़ा झटका, BCCI को फोर्स नहीं करेगी आईसीसी!
The post IPL 2024: स्टीव स्मिथ को ऑक्शन में नहीं मिला था खरीदार, अब मिली बड़ी जिम्मेदारी appeared first on News24 Hindi.
http://dlvr.it/T48c7L
Post a Comment