‘मसाला खत्म हो गया…’, विराट कोहली ने नवीन-गंभीर के साथ लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी
Virat Kohli Naveen Ul Haq Gautam Gambhir Fight: आईपीएल के पिछले सीजन में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच जमकर तकरार देखने को मिली थी। दोनों की इस लड़ाई में बाद में गौतम गंभीर भी शामिल हो गए थे। हालांकि बाद में सब कुछ ठीक हो गया और विराट ने पहले नवीन उल हक और फिर गौतम गंभीर को कोहली को गले लगाकर कड़वाहट भुला दी थी। अब कोहली ने एक ईवेंट में इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
तुम्हारा मसाला खत्म हो गया
विराट कोहली ने एक ईवेंट के दौरान कहा- ”लोग मेरे व्यवहार से बेहद निराश हो गए हैं। मैंने नवीन उल हक को गले लगा लिया। उस दिन गौती भाई (गौतम गंभीर) ने मुझे आकर गले लगा लिया। इसका मतलब तुम्हारा मसाला खत्म हो गया।” इसके बाद फैंस हंसने लग जाते हैं।
Virat Kohli said- people are disappointed because I hugged Naveen Ul Haq and then Gauti pa hugged me. 'Masala' got over for them (smiles). (Puma). #MIvsRCB #ViratKohli pic.twitter.com/NchgSXgSTx
— Shubham Singh (@Shubham46346585) April 11, 2024
लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं नवीन उल हक
आपको बता दें कि अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी नवीन उल हक लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं। उन्होंने इस फाइट पर पिछले दिनों चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा था कि इसमें पर्सनल जैसा कुछ भी नहीं था। मैदान पर जो हुआ, वो हुआ, अब ऐसा कुछ नहीं है।
गौतम गंभीर ने कई बार की तारीफ
वहीं गौतम गंभीर अब केकेआर के मेंटर हैं। हालांकि वे कई मौकों पर नवीन उल हक का पक्ष लेते नजर आए थे, लेकिन दूसरी ओर विराट कोहली की तारीफ करते नजर आते हैं। पिछले साल वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद गौतम गंभीर ने कोहली की तारीफ में कसीदे पढ़े थे। उन्होंने विराट कोहली को बेहतरीन फिनिशर बताया था। विराट कोहली की बात करें तो वे इस सीजन बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 77, केकेआर के खिलाफ नाबाद 83, एलएसजी के खिलाफ 22 और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 113 रन की पारी खेली थी। अब फैंस एक बार फिर उनके शतक का इंतजार कर रहे हैं।
The post ‘मसाला खत्म हो गया…’, विराट कोहली ने नवीन-गंभीर के साथ लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment