जिसे Team India ने ‘निकाला’, उसने IPL 2024 में तहलका मचा डाला! पिता काटते हैं बाल…बेटा कर रहा कमाल
IPL 2024 kuldeep Sen Playing Rajasthan Royals : जयपुर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में कुलदीप सेन का तूफान आया। राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया । कुलदीप ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके। शुभमन गिल ,साई सुदर्शन और मैथ्यू वेड को आउट किया।
कौन हैं कुलदीप सेन?
बता दें कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप सेन टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं। साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप सेन ने डेब्यू किया था। अभी तक कुलदीप ने भारत के लिए सिर्फ एक वनडे मैच खेला है, उसके बाद कुलदीप सेन को टीम इंडिया से खेलने का मौका नहीं मिला। राजस्थान रॉयल्स ने साल 2022 में अपने स्क्वाड में सिर्फ 20 लाख रुपए में शामिल किया था। बता दें कुलदीप के पिता नाई का काम करते हैं।
The post जिसे Team India ने ‘निकाला’, उसने IPL 2024 में तहलका मचा डाला! पिता काटते हैं बाल…बेटा कर रहा कमाल appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment