IPL 2024: Mayank Yadav की चोट पर कुणाल का बड़ा अपडेट, अगला मैच खेलेंगे या नहीं?
Mayank Yadav Injury Update:IPL 2024 में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले मयंक यादव गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में चोटिल हो गए थे ।इस मैच में पारी का तीसरा और अपना पहला ओवर फेंकने के बाद ही मयंक यादव मैदान से बाहर चले गए, बाद में पता चला कि मयंक यादव चोट के चलते इंजर्ड हो गए हैं। मयंक की चोट के बाद सवाल उठ रहे थे कि इस तेज गेंदबाज की चोट कितनी गंभीर है? क्या मयंक अगले मैच में खेल पाएंगे या नहीं?
क्या बोले हार्दिक पांड्या?
लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने मयंक की चोट को लेकर कहा कि मयंक यादव मुझे ठीक दिखाई दे रहे हैं,फिट हैं,अगले मैच में मयंक के खेलने के भी आसार है। क्रुणाल ने कहा यह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए गुडन्यूज है। क्रुणाल ने कहा मयंक एक मैच्योर खिलाड़ी हैं। बता दें कि आईपीएल के इस 17वें सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स तेज गेंदबाज मयंक यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 156.7 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी थी।
IPL 2024 में मयंक का शानदार प्रदर्शन
आईपीएल का 17वां सीजन लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज मयंक के लिए बहुत अच्छा साबित हो रहा है। पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले मयंक अपने प्रदर्शन के दम पर आईपीएल में छाए हुए हैं। अब तक खेले गए अपने तीन मैचों में मयंक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट चटकाए हैं । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मयंक यादव ने मात्र 14 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। वहीं अगर बात करें इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की तो मयंक इस लिस्ट में 6 नंबर पर काबिज हैं।
ये भी पढ़ेंः T20 World Cup 2024: मयंक यादव होंगे तीसरे पेसर! इस सिलेक्टर ने दिए संकेत
The post IPL 2024: Mayank Yadav की चोट पर कुणाल का बड़ा अपडेट, अगला मैच खेलेंगे या नहीं? appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment