Header Ads

IPL 2024: कॉकपिट में पहुंचे युजवेंद्र चहल, पायलट से बोले- ‘जहाज तुम्हारा भाई चलाएगा…’

Yuzvendra Chahal Pilot: राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल मैदान और टीम के बीच अपने मस्ती-मजाक के लिए फेमस हैं। वह खुश रहने का कोई मौका नहीं छोड़ते। यही खासियत उन्हें अलग भी बनाती है। चहल इन दिनों आईपीएल में बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने 6 मैचों में अब तक 11 विकेट चटका दिए हैं। पर्पल कैप चहल के पास आ चुकी है। इस बीच चहल का एक वीडियो क्रिकेट फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह पायलट बनते नजर आ रहे हैं।

”आज जहाज तुम्हारा भाई चलाएगा”

राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें चहल कॉकपिट में नजर आ रहे हैं। चहल इस दौरान पायलट से कहते हैं- ”आज जहाज तुम्हारा भाई चलाएगा।” इसके बाद चहल का चेहरा पायलट सीट पर नजर आता है। जिसके बैकग्राउंड में गाना चलता है- ”उड़ता ही फिरूं इन हवाओं में कहीं…।” राजस्थान रॉयल्स ने इस मजेदार वीडियो को शेयर कर लिखा- यह आपका कप्तान गा रहा है…

”भाई तुम बस विकेट उड़ाओ”

इस मजेदार वीडियो पर फैंस के कई कमेंट आए हैं। एक यूजर ने लिखा- मीम का बहुत सारा मैटेरियल रॉयल्स से आ रहा है। वहीं एक ने लिखा- कृप्या सभी से निवेदन है कि पैराशूट बांधकर छलांग लगाने के लिए तैयार रहें क्योंकि आज चहल भाई आपके पायलट हैं। वहीं एक ने लिखा- भाई तुम बस विकेट उड़ाओ।

केकेआर के खिलाफ खेलेंगे अगला मुकाबला

आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में शानदार गेंदबाजी की थी। जिसमें उन्होंने 4 ओवर में महज 11 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। इस मैच को राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से जीता था। रॉयल्स का अगला मुकाबला केकेआर के खिलाफ मंगलवार को होगा। जिसमें एक बार फिर चहल की गेंदबाजी का जलवा देखने को मिल सकता है। ये मुकाबला ईडन गार्डंस में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: KKR vs RR Playing 11: कोलकाता के खिलाफ 2 बदलावों के साथ उतरेगी राजस्थान, दिग्गजों की होगी वापसी 

ये भी पढ़ें: स्टार खिलाड़ी का 45 साल की उम्र में हुआ निधन, खेल जगत में शोक की लहर

The post IPL 2024: कॉकपिट में पहुंचे युजवेंद्र चहल, पायलट से बोले- ‘जहाज तुम्हारा भाई चलाएगा…’ appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.