OJ Simpson: खेल जगत के लिए दुखद खबर, कैंसर से हुआ इस खिलाड़ी का निधन
OJ Simpson pass away: खेल जगत के लिए गुरुवार को बुरी खबर सामने आई। अमेरिका के पूर्व फुटबॉलर ओ जे सिम्पसन का 76 साल की उम्र में निधन हो गया। वह कैंसर से जूझ रहे थे। 1995 में अपनी पूर्व पत्नी निकोल ब्राउन सिम्पसन और उसके दोस्त रोनाल्ड गोल्डमैन की हत्या से बरी हुए सिम्पसन का लास वेगास में निधन हुआ। सिम्पसन का जीवन कानूनी घोटाले और एथलेटिक सफलता दोनों से जाना जाता था।
अपडेट की जा रही है।
The post OJ Simpson: खेल जगत के लिए दुखद खबर, कैंसर से हुआ इस खिलाड़ी का निधन appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment