PBKS vs SRH: अर्शदीप सिंह के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि, T20 में बनाया रिकॉर्ड; पैट कमिंस का तोड़ा रिकॉर्ड
IPL 2024 PBKS vs SRH: आईपीएल 2024 का 23वां मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जो काफी हद तक सही साबित होता हुआ भी दिखाई दिया। वहीं इस मैच में पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इसके साथ ही अर्शदीप ने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
अर्शदीप ने बनाया नया कीर्तिमान
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अर्शदीप सिंह काफी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। एक ही ओवर में अर्शदीप ने सनराइडर्स हैदराबाद को दो बड़े झटके दिए। अर्शदीप ने पहले ट्रैविस हेड और फिर एडन मारक्रम को पवेलियन भेजा। इसके साथ ही अर्शदीप के नाम टी20 क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। टी20 क्रिकेट में अर्शदीप ने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं।
1️⃣5️⃣0️⃣ wickets done, many more to come!💪
An important milestone in a stupendous T20 career! 🔥#ArshdeepSingh #SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi #TATAIPL2024 #PBKSvSRH pic.twitter.com/VsRcQv8hs5
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 9, 2024
अर्शदीप ने अपने 123वें मैच में 150 टी20 विकेट हासिल किए है। अब अर्शदीप ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को भी पीछे छोड़ दिया। पैट कमिंस को अपने 150 टी20 विकेट पूरे करने में 134 मैच लगे थे। जिसके बाद अब अर्शदीप उनसे आगे निकल चुके हैं।
खबर अपडेट हो रही है..
The post PBKS vs SRH: अर्शदीप सिंह के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि, T20 में बनाया रिकॉर्ड; पैट कमिंस का तोड़ा रिकॉर्ड appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment