RCB की हार के 5 जिम्मेदार, खूब लुटाए रन, बल्लेबाजी में दिखाया फ्लॉप शो
RCB vs SRH IPL 2024: आईपीएल 2024 के 30 वें मुकाबले में फैंस को रनों की बारिश देखने को मिली। सन राइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (287 रन) बनाया। जिसका पीछा करते हुए आरसीबी की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार ने आरसीबी के फैंस को काफी निराश कर दिया है। जहां एक ओर फैंस आरसीबी की हार के जिम्मेदार गेंदबाजों को बता रहे हैं, तो दूसरी ओर कुछ बल्लेबाजों पर भी गुस्सा फूट पड़ा है। आइए जानते हैं आरसीबी की हार के जिम्मेदारों के बारे में…
रीस टॉप्ले
आरसीबी के 1.90 करोड़ के गेंदबाज रीस टॉप्ले ने इस मैच में अपनी गेंदबाजी से निराश किया। उन्होंने 4 ओवर में 17 की इकोनॉमी से 68 रन लुटाए। वह आरसीबी को ब्रेकथ्रू भी नहीं दिला पाए। वह पावरप्ले में भी काफी महंगे साबित हुए। जिसके चलते सन राइजर्स बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही। टॉप्ले को सिर्फ एक विकेट मिला। इसके बाद वह खाली हाथ रहे।
व्यषक विजय कुमार
आरसीबी की हार के दूसरे जिम्मेदार व्यषक विजय कुमार हैं। उन्होंने 4 ओवर में 64 रन लुटा दिए। व्यषक लाइन लेंथ से काफी बाहर नजर आए। आलम ये रहा कि एसआरएच के बल्लेबाजों ने उन्हें जमकर कूटा। वह इस लय को तोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए। व्यषक को एक भी विकेट नहीं मिल पाया।
Wicket no. 3️⃣ for Pat 🙌#PlayWithFire #RCBvSRH pic.twitter.com/1i2F3S5Wlv
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 15, 2024
महिपाल लोमरोर
आरसीबी के ऑलराउंडर महिपाल लोमरोर न तो गेंदबाजी में कमाल कर पाए और न ही बल्लेबाजी में वह ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक पाए। जब उन्हें टीम की जिम्मेदारी लेनी थी तो वह 11 गेंदों में 2 छक्के लगाकर 19 रन पर आउट हो गए। गेंदबाजी में भी उन्होंने 1 ओवर में 18 रन लुटा दिए। जिसका खामियाजा आरसीबी को भुगतना पड़ा।
विल जैक्स
इस हाईप्रोफाइल क्रिकेटर पर फैंस को काफी भरोसा था, लेकिन विल जैक्स ने शर्मनाक प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंदबाजी में 3 ओवर में बिना विकेट लिए 32 रन लुटाए तो वहीं बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हुए। जैक्स 4 गेंदों में सिर्फ एक चौका जड़कर 7 रन बनाकर आउट हो गए।
सौरव चौहान
आरसीबी के बल्लेबाज सौरव चौहान का फ्लॉप शो एक बार फिर जारी रहा। वह पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्हें पैट कमिंस ने एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा। सौरव चौहान इससे पहले एमआई के खिलाफ 9 और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 9 रन बनाकर आउट हो गए थे। उनकी फॉर्म ने आरसीबी की चिंता बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें: RCB vs SRH: बेंगलुरु ने अनचाहा रिकॉर्ड बनाने में रचा इतिहास, बना दिए 2 शर्मनाक Record
The post RCB की हार के 5 जिम्मेदार, खूब लुटाए रन, बल्लेबाजी में दिखाया फ्लॉप शो appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment